कन्नौज01सितम्बर*एक शिक्षिका के सहारे चल रहा राजकीय माध्यमिक विद्यालय*
कन्नौज हसेरन विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा वनगवा के जोगिनी पुरवा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चल रहा है जिसमें शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षण कार्य बाधित है एक शिक्षिका प्रियंका जो कि छिबरामऊ से आती है विद्यालय में एक प्रधानाचार्य सहित 2 शिक्षिकाएं तथा एक शिक्षक धर्मेंद्र सोमवंशी सहित चार लोगों का स्टाफ है विद्यालय में प्रियंका सहायक अध्यापिका द्वारा बताया गया कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या 2o है शिक्षकों के अभाव में एक ही शिक्षिका कक्षा 9 व 10 दोनों कक्षाओं के बच्चे एक कमरे में बिठा कर पढ़ाती हैं तथा विद्यालय के कमरों बालक बालिका शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है विद्यालय में सफाई का नाम नहीं विद्यालय की बाउंड्री के अंदर लगभग एक 1 मीटर लंबी घास खड़ी हुई है विद्यालय में बरसों से पुताई नहीं हुई है तथा बिल्डिंग भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्व हुआ है तथा विद्यालय की देखरेख अच्छी तरह से नहीं हुई है तथा शिक्षक शिक्षिकाएं भी समय से नहीं आते हैं यह औरैया कन्नौज बॉर्डर का विद्यालय है जिससे यहां अधिकारी भी नहीं आते हैं इसलिए शिक्षक व प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करते हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया यह एकांत जिले की सीमा से सटा हुआ विद्यालय इस विद्यालय में कभी कोई अधिकारी जांच करने नहीं आता है इसलिए शिक्षक शिक्षिकाएं अपना मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं।
[31/08, 14:21] Shivam Gupta Kannauj: कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*