October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज01दिसम्बर2022*ए टी एम लगने से लोगो ने ली राहत की सांस*

कन्नौज01दिसम्बर2022*ए टी एम लगने से लोगो ने ली राहत की सांस*

कन्नौज01दिसम्बर2022*ए टी एम लगने से लोगो ने ली राहत की सांस*

नादेमउ कस्बा के लोगों को पिछले काफी समय से एटीएम मशीन से रुपए निकालने के लिए इंदरगढ़ या फिर सौरिख तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। लेकिन ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। कस्बे में एटीएम मशीन लग जाने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी । मशीन चालू होते ही पहले ही दिन एटीएम से रुपए निकालने को लेकर वहां लोगों का आना-जाना शुरू हो गया । इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों को रुपए निकालने के लिए या तो बैंक या फिर एटीएम से निकालने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब हर किसी जरूरी काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस अनोखी उपलब्धि का आम जनता ने आम जनता ने मुक्ति कंठ से प्रशंसा की है।

कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक

Taza Khabar