कन्नौज, 5अगस्त*पूर्व सांसद डिंपल यादव ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना।
कन्नौज में लगा सपाइयों का जमावड़ा पूर्व सांसद डिंपल यादव ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना। सपा द्वारा घोषित साइकिल रैली को पूर्व सांसद डिंपल यादव ने रवाना करने से पूर्व कार्यकर्ताओं को जनेश्वर मिश्र,और लोहिया जी के सपने को साकार करने लिए लोगों से आश्वाशन लिया और सपा की सरकार बनाने की अपील की। कन्नौज स्थित सपा कार्यालय पर आज सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगने लगा भाजपा की दमन कारी नीतियों, हिटलर शाही, भ्रष्टाचार,महंगाई, के खिलाफ इस रैली का आयोजन किया गया जिसमे सपाइयों ने हुंकार भरी की आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को ही जिताना है रैली में सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान,नवाब सिंह यादव,सदर विधायक अनिल दोहरे और तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सौरभ गुप्ता जिला संवाददाता यूपी आजतक कन्नौज
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत