कन्नौज 31 मई 2022*हसेरन शिकायत करने पर एसडीएम तहसीलदार पहुंचे अजान
हसेरन ग्राम पंचायत बन गवा के ग्राम अजान शहीद शहीद प्रदीप यादव का गांव है उसकी पत्नी को शहीद स्मारक पार्क के नाम पर सरकार ने 3 डिसमिल जमीन प्रदान की थी लेकिन परिजनों ने अवैध रूप से 4 बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा था इसके अलावा अवैध रूप से खनन भी करवाने की शिकायत प्रशासन के पास की गई जिसको लेकर एसडीएम गरमा सिंह तहसीलदार अनिल कुमार सरोज मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया परिजनों से कहा कि शहीद के साथ खिलवाड़ मत करो शहीद का दर्जा बेहद सम्मानजनक होता है बही परिजनों का कहना है कि स्मारक पार्क का काम शुरू है बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो गई है जगह को समतल करने के लिए मिट्टी डाली जा रही है किसी तरह का खनन नहीं हो रहा है
कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ की न्यूज़ यूपी आजतक
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*