*बड़ी खबर*
कन्नौज 19 मई 2023*दो हजार के नोट 30 सितंबर 2023 तक ही चलन में रहेंगे, बैंक से बदल लें*
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है, रिजर्ब बैंक ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट 30 सितंबर 2023 तक चलन में रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। यानि कि जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। *एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे।* अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें, इससे पहले तक आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी।

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।
प्रयागराज30अक्टूबर25*…..हाईकोर्ट न्यूज अपडेट:*