कन्नौज 14 अक्टूबर 2022*कन्नौज हसेरन चौकी इंचार्ज की ट्रांसफर हो जाने से विदाई करते ब्लाक प्रमुख व व्यापारी
हसेरन मे करीब 17 महा से चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा जी शासन के आदेश पर करीब 12 चौकी इंचार्ज ओके फेरबदल हो जाने से हसेरन चौकी इंचार्ज जोकि छिबरामऊ सिटी चौकी पर पहुंच गए हैं उनकी विदाई करते समय हसेरन में लोगों ने माला बनाकर मुंह मीठा करा कर ढोल बाजे के साथ विदाई का जश्न मनाया लोगों का कहना था ऐसे चौकी इंचार्ज कि हर चौकी पर आवश्यकता है जिन्होंने रात को रात नहीं समझा और दिन को दिन नहीं समझा जिससे किसी व्यापारी वर्ग को कोई कष्ट नहीं हुआ मार्केट में किसी प्रकार का कभी नुकसान नहीं हुआ विदाई करते समय लोग अत्यंत भावुक हो रहे थे। साथ रहे ब्लाक प्रमुख हसेरन पुष्पेंद्र शाक्य चंदन गुप्ता रामचंद्र शाक्य राजेश शाक्य पूर्व प्रधान राघव ठाकुर सचिन मिश्रा विक्रांत शुक्ला गौरव इलेक्ट्रॉनिक आदि।
कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आज तक
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया