कन्नौज 10 अगस्त 2022*हर घर तिरँगा कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन अधिकारी ने डीएम की गाड़ी में स्टीकर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
आज जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल की उपस्थिति में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त 2022 तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जिला संभागीय परिवाहन आधिकारी सुश्री इज्या तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के वाहन में तिरंगा स्टीकर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्कूली वाहनों पर स्टीकर लगाए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि
स्वतंत्रता की 75 की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमा में ढंग से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हिस्सा बनकर देश के महापर्व का पूरे हर्ष, उल्लास, उमंग के साथ मनाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि ०/रा०), मुख्य विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी प्रवर्तन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
————-
जिला सूचना कार्यालय, कन्नौज द्वारा प्रसारित
कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
नई दिल्ली6जुलाई25*इस्राइल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, 47 की मौत;
नई दिल्ली6जुलाई25*मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह!
6जुलाई25*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*