औरैया6अक्टूबर*ससुराल आये युवक को साले ने किया लहूलुहान*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर में अपनी पत्नी को लेने आये एक युवक को उसके ही साले ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। घायल युवक ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए इंडियन आयल चौकी पुलिस को तहरीर देते हुए पत्नी पर मारपीट करवाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल युवक को उपचार एवं मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम कटिया रमपुरा निवासी बबलू 45 वर्ष पुत्र सुघर सिंह प्रजापति बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर अपनी ससुराल पत्नी को लिवाने आया हुआ था। उसी समय उसके साले सुरेंद्र प्रजापति पुत्र श्री नरायन प्रजापति ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसपर घायल युवक ने इंडियन ऑयल पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। अस्पताल में घायल युवक ने बताया कि पत्नी मालती देवी करीब 2 वर्ष से अपने मायके जैतापुर में ही रहती है। ससुरालीजन उसे नहीं भेजते हैं। वह पत्नी को लेने आया था। तभी उसके साले ने पत्नी के कहने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल युवक ने अपनी जुबानी बताया कि उसके साले ने उसकी हाथ घड़ी छीन ली तथा जेब में पड़े 1000 रुपए भी निकाल लिए हैं।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*