औरैया31अगस्त21*बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई जाहरवीर बाबा की शोभा यात्रा।
बिधूना (औरैया) – औरैया जिला के कोतवाली क्षेत्र बिधूना में गोगा नवमी के अवसर पर महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर महाराज की शोभा यात्रा बहुत हुई धूमधाम से निकाली गई जिसमें दूसरे प्रदेश से आए कई भक्तगण शामिल हुए। बाबा की पालकी यात्रा का शुभारंभ किशनी बस स्टॉप से चालू होकर नगर के मुख्य मार्ग फीडर रोड व दिबियापुर रोड से होते हुए पुराना बिधूना कछपुरा मे स्थित गोगा जी के मंदिर पर समापन के तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन तथा ज्योति जागरण का आयोजन हुआ ।बाबा जाहरवीर की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । इस यात्रा में महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर राष्ट्र के मुख्य ट्रस्टी विष्णु अग्रवाल एवं संरक्षक शिवनारायण अग्रवाल व रामपाल यादव संरक्षक, कल्लू यादव (जिला पंचायत सदस्य,) अंकुर गुप्ता (राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन जिला अध्यक्ष) नीरज गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवम यादव (सभासद )खलीफा यादव, गिरीश यादव दीपांशु गुप्ता मनोज अग्रवाल अग्रवाल डल्लू गुप्ता, अतुल गुप्ता, अनमोल गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रबल प्रताप सिंह, सुनील गुप्ता, विकास शर्मा, भोले सिंह, कपिल गुप्ता, चंदन गुप्ता, आदि सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।
बिधूना से अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*