December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31अक्टूबर*आज समाज को पटेल जी के आर्दशों पे चलने की जरूरत-पुष्पराज जैन*

औरैया31अक्टूबर*आज समाज को पटेल जी के आर्दशों पे चलने की जरूरत-पुष्पराज जैन*

औरैया31अक्टूबर*आज समाज को पटेल जी के आर्दशों पे चलने की जरूरत-पुष्पराज जैन*
आज सपा कार्यालय ककोर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती का आयोजन हुआ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन’पम्पी’ मौजूद रहे उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संघर्षों भरा रहा देश हित में उन्होंने प्रधानमंत्री पद भी ठुकरा दिया आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है साथ ही जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह ने संगठन मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश देते हुए वोट बढ़ाने और अपना बूथ जितवाने की अपील की इसके साथ ही आज बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी *श्री मसीद कादरी* व सेक्टर प्रभारी *शैलेन्द्र कुशवाहा* आज बसपा छोड़कर अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। कार्यक्रम का संचालन पार्टी उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री विनोद कक्का ,पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद इरशाद, श्याम बाबू यादव, धर्मेंद्र यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, श्रीमती रेखा वर्मा ,राष्ट्रीय महासचिव रचना सिंह ,ब्रजेन्द्र गुप्ता,ललिता राठौर, रश्मि यादव, पल्लवी पाल, ओम प्रकाश ओझा ,सुशील वर्मा एडवोकेट ,राजा तिवारी,सीताराम शाक्य तहराज सिंह, ध्यान सिंह,राम शंकर निषाद, प्रमोद यादव महेश कठेरिया ,सुदीप चतुर्वेदी,नरेंद्र पाल गुड्डू वर्मा, गनेश सिंह, जितेंद्र दोहरे शैलेंद्र अंबेडकर रवि त्यागी, अजय पाल जाटव, सर्वेश बाबू गौतम, अनुज यादव, हिमांशु पाल,घनश्याम यादव,राजमोहन,भानु शर्मा, रामवीर, ओके चौधरी,पल्लू, भरत खन्ना,व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.