औरैया30सितम्बर24*चिचोली अस्पताल में 10 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
माई इंडिया के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में चिचोली के सौसैया अस्पताल में अनुभव आत्मक सेवा भावप्रशिक्षण कार्यक्रम पंजीकृत 10 लड़कियों का प्रारंभ हुआ चिचोली अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के प्रिंसिपल ने सभी प्रतिभागियों को किट वितरित कर प्रशिक्षण में नियम संयम बनाए रखने का आवाहन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा नेहरू युवा केंद्र की कार्यकर्ता जो पंजीकृत हुए हैं वह सेवा भाव से अस्पताल में प्रशिक्षण के दौरान अपनी सेवाएं व्यवस्थित रहकर दें ईमानदारी निष्ठा और लगन का परिचय दें जिससे आने वाले अन्य प्रतिभागी भी इसका मार्गदर्शन ले सकें अस्पताल कीऔर से जो भी सुविधा उपलब्ध हो सकेंगे वह मैं करवाऊंगा अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा शिक्षा व विद्या है जो जीवन पर्यंत सीखी जाती है और जितना भी सीखो वह कम है स्वास्थ्य से संबंधित जो भी जानकारियां होंगी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी पूर्णतया सहयोग किया जाएगा कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा भारत सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद इन प्रथम भागियों को अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए सीएमओ की स्वीकृति से भेजा गया है कार्यकर्ताओं को उन्होंने नसीहत दी नियम संयम और अनुशासन से रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें उनका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा उपस्थिति भी ली जाएगी लगातार अनुपस्थित रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाएगा इसलिए प्रतिभागी पूर्ण निष्ठा से प्रशिक्षण में समय से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अवनीश जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान डॉक्टर संदीप डॉक्टर सुनील पाल राम जी को बैचलगाकर सम्मानित किया प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख रूप से प्रतिभागी प्रगति प्रिशु खुशी दीक्षा सोनाक्षी नेहा लक्ष्मी राखी प्रियंका अनामिका ने उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का सफल संचालन अजय राजपूत योगाचार्य ने किया ।
संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
सुल्तानपुर 15/11/25*लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,वेतनमान उन्नयन व स्थानांतरण सूची जारी करने की उठाई मांग*
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*