औरैया30जनवरी*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि पुण्य तिथि में प्रतिमा के समक्ष पुष्पाजिली एव ध्वजारोहण कर श्रद्दांजलि अर्पित की गई।
आज दिनांक 30 01 2023 को औरैया नगर के शहीद पाकॅ में जिला कांग्रेस कमेटी के औरैया ब्लाक कांग्रेस इकाई एव जिला युवा कांग्रेस के सयुक्त तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रातः 10 वजे प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अंशू तिवारी जी की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि पुण्य तिथि में प्रतिमा के समक्ष पुष्पाजिली एव ध्वजारोहण के उपरांत मौन रह कर श्रद्धान्जली दी तथा सभी सम्मानित कांग्रेसी एव वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गांधी के बताये हुये रास्ते पर चलने की शपथ ली
जिसमें ब्लाक अध्यक्ष कमेटी के सभी सम्मानित कांग्रेसी एव मनोज पाल जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस (प्रत्याशी ) शैलेन्द्र प्रजापति , रानू दुबे, रामू पेटर, ओमकार अग्निहोत्री रामानंद चौबे, राजू तिवारी सहित आदि कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित रहे
आपका भाई इंदर सिह ब्लाक अध्यक्ष सदर औरैया

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”