औरैया30अप्रैल*पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी व उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर में किराये पर कमरा ले कर दूसरी महिला के साथ रह रहे पति पति को पत्नी व उसके परिजनों ने पुलिस के सुपुर्द किया है,
पीड़ित शिवानी ने बताया है कि उसके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो चुकी जबकि माँ मानसिक रूप से बिक्षिप्त है, वह अपने मामा मामी के गाँव भूरेपुरे कला थाना अजीतमल जिला औरैया में रहती है वहीं 2020 में औरैया नगर के रूहाई मुहल्ला के निवासी गौरव राठौर के साथ हुई थी, शिवानी बताया कि मामा अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर मेरी शादी की थी, जिसके बाद भी शिवानी का पति संतुष्ट नहीं था, शादी होनें के बाद से ही शिवानी को तरह तरह की यातनायें देकर प्रताड़ित करता रहा है, कई बार पति की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर शिवानी ने अपने मामा को बताया तो मामा ने क्षेत्रीय पुलिस महिला थाना आदि कई जगह शिकायतें भी कीं परन्तु कोई कार्यवाही न होनें पर शिवानी स्वयं मन मारकर अपना समय काटने पर मजबूर हो गई,
जहाँ पर एक ओर योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिला शसक्ति करण अभियान चलाना उन्हें सम्मानित करना एवं प्रोजेक्ट नई किरण की पहल सब के सब हव हवाई साबित हुये, घटना दिनांक 27 अप्रैल की है शिवानी अपने ससुराल रूहाई मोहल्ला में थीं तभी किसी ने बताया कि उसका पति गौरव राठौर किसी अन्य महिला के साथ तिलकनगर में किराये के कमरा लेकर रह रहा है शिवानी को सूचना मिलते ही उसने अपने मामा को बताया तभी मामा को साथ लेकर शिवानी मौके पर पहुंची तो देखा उसका पति गौरव किसी अन्य महिला के साथ मिला जिसको शिवानी ने मोहल्ला वासियों की मद्त से शिवानी ने अपने पति एवं अज्ञात महिला को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर लिखित शिकायत देते हुये दोनों के बिरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होनें की सूचना नहीं मिली है

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*