औरैया2जुलाई24*आंगनबाड़ी केंद्र कही बंद तो कहीं कार्यकत्री और सहायिका मिली नदारत*
*अजीतमल*औरैया।* स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिवस विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत चपटा के ग्राम नेवरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री रमा भदौरिया उपस्थित तो वही सहायिका नदारद मिली। आंगनबाड़ी केंद्र पर एक बच्चा उपस्थित मिला। प्राथमिक विद्यालय बल्लापुर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला तो वही रतनपुर गढ़िया में आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। कार्यकत्री और सहायिका नदारत मिली। प्राथमिक विद्यालय अजीतमल में आगनवाड़ी केंद्र पर आए हुए नौनिहाल ताला बंद देख वापस लौट गये। विकासखंड अजीतमल के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों के ऐसे ही हालात है।आपको बतादे कि बच्चों के खाद्यान्न पर नीचे से लेकर ऊपर तक विभागीय कर्मचारियों द्वारा डाका डाला जा रहा है।सीडीपीओ अजीतमल छाया देवी ने बताया कि नेवरपुर चपटा में सहायिका नहीं है। कार्यकत्री ठीक से विद्यालय चला रही हैं। पहला दिन था इस वजह से बच्चा कम आए होगे। प्राथमिक विद्यालय बल्लापुर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री और सहायिका दोनो रिटायर हो चुकी है, उनका चार्ज अटसु की कार्यकत्रि को दिया गया है। तो वहीं रतनपुर गढ़िया में कार्यकत्री शीला और सहायिका विनीता अनुपस्थित मिलने की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया