औरैया2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *रामलीला कमेटी की हुई बैठक, भव्य बनाने पर जोर*
*फफूंद,औरैया।* नगर की ऐतिहासिक 155 वीं रामलीला कमेटी की बैठक महावीर धाम मंदिर परिसर में हुई। बैठक में, रामलीला के आयोजन को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। कमेटी की ओर से रामलीला के लिए तैयारियां शुरू हो जाएंगी। हालांकि अभी रामलीला मंचन में काफी समय है। मगर रामलीला मंचन के लिए बुकिंग करवानी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, एक से दो दिन के अंदर रामलीला का मंचन करवाने के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएगी। जो गांव गांव जाकर रामलीला का प्रचार प्रसार करेगी। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बबलू अग्निहोत्री,रानू अग्निहोत्री, ओमबाबू तिवारी, नीलू राजपूत, आशीष बाजपेई, ओम बाबू तिवारी, अनुराग अवस्थी,आदित्य दुबे, आर्यन दुबे, आयुष पोरवाल, रानू मिश्रा, दीपक मिश्रा, अन्नू अग्निहोत्री, प्रकाश पाल, नीरज राजपूत, छोनू शुक्ला, सौरभ वर्मा, संतोष राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *44वें व्यापारी सम्मेलन तीन को, जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी जाएंगे दिल्ली*
*-मंच से समस्याओं को लेकर हुंकार भरेंगे व्यापारी*
*औरैया।* भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दिल्ली के आकाशवाणी मार्ग भवन में तीन अगस्त को 44वां विशाल व्यापारी सम्मेलन होगा। जिसमें जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी शामिल होंगे। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हुंकार भरी जाएगी। सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आन लाइन व्यापार से प्रभावित हो रहे छोटे खुदरा व्यापार के चलते व्यापारियों की कमर टूट गई है। जिसको लेकर दिल्ली में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में समस्याओं को दूर करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। जिस पर व्यापारी नेता सरकार से समस्याओं के निराकरण कराए जाने को लेकर हुंकार भरेंगे। बताया कि सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों से जूझ रहे देश भर के व्यापारियों की बात को उठाते हुए उसमे व्यापक सुधार की मांग की जाएगी। इसके साथ ही जीएसटी विभाग से व्यापारियों को आ रही छोटी-छोटी दिक्कतों व जीएसटी स्लैब कम करने को लेकर एक देश एक मंडी टैक्स (0.5 प्रतिशत) को लागू किए जाने को लेकर सरकार से मांग उठाई जाएगी। साथ ही व्यापारियों की अनेक समस्याओं पर चिंतन कर उनके निराकरण के लिए आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। वहीं सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान बाबू लाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र, प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन, प्रदेश मंत्री दिलीप सेठ, महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के अलावा भारत सरकार के मंत्री अर्जुन मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा, व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से कई पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहभागिता करेंगे। बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए औरैया जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापार शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि पर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। वार्ता के दौरान स्वतंत्र अग्रवाल, रामकुमार विश्नोई, अमर विश्नोई, रीतेश गुप्ता, भानू राजपूत, सतीश वर्मा, मयंक शुक्ला, दीपक पोरवाल, रानू पांडेय, दीपक अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहें।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया नालसा वीर परिवार सहायता योजना शुभारंभ*
*वर्ष 2025 के अंतर्गत भूतपूर्व रक्षा सैनिक व उनके परिवार जन हेतु लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन
*औरैया।* शुक्रवार को माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया श्री मयंक चौहान के मार्गदर्शन में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से रक्षा कर्मियों तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवायें प्रदान करने के लिए कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास औरैया में लीगल एड क्लीनिक का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेश कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया। . उक्त अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया ने कहा कि नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्देश्य दुर्गम इलाकों और दूर दराज के क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों को घरेलू कानूनी बोझ से मुक्त करना है। इस योजना के अन्तर्गत देश कि सेवा में तैनात जवानों को अब अपने परिवारों की कानूनी समस्याओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. योजना के तहत पारिवारिक झगड़े, संपत्ति-भूमि विवाद वित्तीय लेन-देन जैसे मामलों में उनके परिवारों को कानूनी सलाह दी जाया करेगी। उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रमेश चन्द्र शर्मा ग्रुप कैप्टन जिला सैनिक पुनर्वास अधिकारी, सौन्दर्य बहादुर सिंह लिपिक जिला सैनिक पुनर्वास, कार्यालय लिपिक ऋषभ पोरवाल, लालता प्रसाद ग्रुप लीडर, रविदत्त, आलेहसन, किरन, पायल, वीना शर्मा, राजकुमार, मंयक पुरवार इत्यादि लोग मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,औरैया द्वारा दी गई है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *सेक्टर अधिकारी के न पहुंचने से स्थगित हुआ राशन डीलर का चुनाव
*अजीतमल,औरैया।* ग्राम पंचायत अनंतराम में होने वाला सरकारी कोटेदार राशन डीलर का चुनाव में सेक्टर अधिकारी के नहीं आने से टल गया। चुनाव स्थल पर प्रत्याशी चुनाव अधिकारी के आने की प्रतीक्षा करते रहे। काफी देर बाद सेक्टर अधिकारी की ड्यूटी दूसरी जगह होने की जानकारी आने के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया।
शुक्रवार ग्राम पंचायत अनंतराम में सरकारी राशन कोटेदार का चुनाव एडीओ, आईएसबी, सुनील कुमार पंचायत सचिव श्रीमती मंजू यादव, पंचायत सचिव अतुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती शबाना,सहित टीम गांव में चुनाव संपन्न कराने के लिए पहुंची। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया। यही नहीं बड़ी संख्या में मतदाता भी चुनाव स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई। तैयारियों के बीच जानकारी हुई कि जिसमें सेक्टर अधिकारी प्रदीप शाक्य के न पहुंने से चुनाव स्थगित कर दिया गया।22 अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा की गई। खंड विकास अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि बनाये गए सेक्टर प्रभारी प्रदीप शाक्य की ड्यूटी हैदरपुर में होने वाले संघ के चुनाव में लगा दी गई थी।इसलिए अनंतराम में कोटा डीलर का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब यह चुनाव 22 अगस्त को होगा।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर*
*आधा दर्जन गावों के संपर्क मार्ग बंद, ग्रामीणों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन शुरू
*अजीतमल,औरैया।* यमुना और चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण लोग अपना अपना सामान और मवेशियों को लेकर राहत शिविरों की ओर जा रहे हैं। जिला प्रशासन बाढ़ में डूबे हुए इलाकों के लोगों की मदद में जुटा है। पुलिस की टीम प्रभावित क्षेत्रों के आसपास निगरानी और पैदल गश्त कर रही है। प्रशासन के अनुसार यमुना नदी का जलस्तर शाम तक घटने की संभावना है।
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया और जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने नाव से अजीतमल के ग्राम सिकरोडी में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया और बाढ़ के दौरान होने वाले जल भराव का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सदर विधायक, जिलाधिकारी और जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामवासियों को राशन सामग्री किट और भोजन के पैकेट वितरित किए। उप जिलाधिकारी को ग्राम में खाना, पानी, दवाई सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिससे किसी प्रकार की जन हानि या पशु हानि न हो।
जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय जल स्तर बढ़ने पर ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है। विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी और जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंगर ने पीएससी की मोटरबोट पर बैठकर बाढ़ क्षेत्र का मुआयना भी किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, पीएससी बल, लेखपाल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
*इनसेट:-*
*उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार को भोजन पैकेट, राशन किट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी*
*अयाना।* जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जुहीखा, बड़ी गुंज सहित अन्य बाढ़ प्रभावित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक व्यवस्थाएं यथा टेंट , पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पशु चिकित्सा आदि की व्यवस्था करने को निर्देशित किया तथा पीड़ित/बाढ़ प्रभावितों को भोजन पैकेट, राहत किट उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी अजीतमल व नायब तहसीलदार अजीतमल को दिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में कोई भी पीड़ित भूखा न रहने पाए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं जरुरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए डाक्टरों को उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने संबंधितों को पशु हेतु चारा, दाना मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल स्तर घटने/बाढ़ समाप्ति के उपरांत फसलों का क्षति आंकलन भी किया जाये जिससे शासन को क्षतिपूर्ति हेतु समय से सूचना प्रेषित की जा सके।
*इनसेट-:*
*मेहनत मजदूरी करके वर्ष भर जो कमाते, इन दिनों हो जाता है बर्बाद*
*अजीतमल।* यमुना की बाढ़ से प्रभावित सिकरोड़ी गांवों के लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि सालभर खेतों में खून पसीना बहाकर जो कमाते हैं। बाढ़ में सब कुछ बर्बाद हो जाता है। यह समस्या एक बार की नहीं, हर साल खड़ी होती है। घर मकान होने के बाद भी बाढ़ के दिनों में वे बेघर हो जाते हैं। पॉलिथीन के कैंप बनाकर परिवार समेत रहना पड़ता है। मवेशी भी खुले आसमान के नीचे रखने पड़ते हैं। काफी अनाज खराब हो जाता है। घर गृहस्थी का सामान इधर से उधर करना पड़ जाता है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक 03 अगस्त को*
*औरैया।* अखिल भारतीय विश्कर्मा संस्कार महासभा की बैठक कल रविवार 3 अगस्त को 11:00 बजे से आहूत की गई है। यह बैठक शहर के मोहल्ला नरायनपुर प्रधान डाकघर के समीप बड़े लाल शर्मा के निज आवास पर संपन्न होगी। बैठक के दौरान प्रमुख रुप से आगामी 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजा एवं शोभायात्रा परस्पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए परस्पर विचारोपरांत निर्णय लेंगे। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय विश्कर्मा शिल्पकार महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा व जिला अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने सभी शर्मा, विश्वकर्मा व मैथिल समाज के बंधुओं से अनिवार्य रूप से मौजूद रहने की पुरजोर अपील की है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर किया निर्देशित*
*औरैया – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जुहीखा, बड़ी गुंज सहित अन्य बाढ़ प्रभावित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक व्यवस्थाएं यथा टेंट , पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पशु चिकित्सा आदि की व्यवस्था करने को निर्देशित किया तथा पीड़ित/बाढ़ प्रभावितों को भोजन पैकेट, राहत किट उपलब्ध कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी अजीतमल व नायब तहसीलदार अजीतमल को दिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में कोई भी पीड़ित भूखा न रहने पाए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं जरुरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए डाक्टरों को उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने संबंधितों को पशु हेतु चारा, दाना मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल स्तर घटने/बाढ़ समाप्ति के उपरांत फसलों का क्षति आंकलन भी किया जाये जिससे शासन को क्षतिपूर्ति हेतु समय से सूचना प्रेषित की जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार अजीतमल, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *प्रकरणों के प्राप्त होते ही अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर समयबद्ध रूप से संतुष्टपूर्ण निस्तारण करें जिससे कोई प्रकरण लंबित न रहें*
*विद्यालय के निरीक्षण कल तक पूर्ण करें और आख्या भी उपलब्ध करायें*
*उर्वरक की उपलब्धता के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी के द्वारा अधिक मूल्य पर न हो बिक्री*
*औरैया ,,,,* जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाले शिकायती प्रकरणों का सभी अधिकारी कार्यालय पहुंचते ही स्वयं संज्ञान लेते हुए समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें जिससे किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग में गिरावट न हो। उन्होंने कहा कि कतिपय अधिकारियों द्वारा प्रकरणों के निस्तारण में रुचि न लेने के कारण जनपद की गत माह में रैंकिंग/संतुष्ट प्रतिशत कम हुआ है। यह बहुत ही आपत्तिजनक है इसके लिए सभी को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संतुष्ट प्रतिशत बढ़ाये। . उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी एक स्थान से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर समाधान किया जाता है तो वहां विभाग से संबंधित सभी कार्यों का निरीक्षण कर कार्यवाही एक साथ पूर्ण कर दें जिससे एक ही स्थान से अलग-अलग शिकायतें प्राप्त न हो। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त की गई खड़ंजा/आरसीसी, टोटी, पाइप लीकेज तथा पेयजलपूर्ति जैसी समस्याओं का एक बार में ही समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्यापकों, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मिड डे मील, शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ आधारभूत व्यवस्थाओं व युग्मन प्रक्रिया के समायोजन संबंधी विद्यालयों का आज ही निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये साथ ही विद्यालयों में साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एआर को-ऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये किसी भी स्थिति में किसी के द्वारा अधिक कीमत पर उर्वरक की विक्रय न की जाए इसके लिए सतत निरीक्षण करते रहें। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि आवारा गोवंशों को पकड़ने की सतत कार्यवाही करते हुए गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करायें।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *सदर विधायक,जिला अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य ने सिकरोड़ी पुल से देखा बाढ़ का नजारा*
*औरैया -* सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने ग्राम सिकरोडी में पहुंचकर बाढ़ के दौरान होने वाले जल भराव का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगातार रहकर नजर बनाए रखें। . उक्त अवसर पर सदर विधायक, जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम वासियों को राशन सामग्री किट एवं भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ग्राम में खाना, पानी, दवाई सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जल के तरफ न जाए साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहकर बाढ़ राहत बचाव के संबंध में हर संभव निदान कराएंगे इसके लिए आप सभी को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे किसी प्रकार की जनहानि/पशुहानि न होने पाए। जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है जल स्तर के बढ़ने पर ऊंचे स्थानों पर पहुंचे जिससे पानी न पहुंचने पाए। मा0 सदर विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया एवं जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर आदि ने पीएससी की मोटरवोट पर बैठ कर बाढ़ क्षेत्र का मुआयना कर दौरा भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, पीएससी बल, लेखपाल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *स्टेट बैंक शाखा बिधूना में आधार अपडेट के पोर्टल में तकनीकी खराबी*
*आधार अपडेट को कई कई दिन चक्कर काटने के बाद बैंरग लौट रहे उपभोक्ता*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना के स्टेट बैंक शाखा में आधार अपडेट से संबंधित पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते पिछले लगभग 15 दिनों से आधार अपडेट कराने को बैंक के चक्कर काट रहें उपभोक्ताओं को बिना आधार अपडेट के हार थक कर बैरंग वापस होने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिधूना के स्टेट बैंक शाखा में आधार अपडेट से संबंधित सेवाओं में तकनीकी खराबी के चलते पिछले लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से बैंक में आधार अपडेट कराने आने वाले उपभोक्ताओं को बिना आधार अपडेट के हार थक कर बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित लोगों का कहना है कि वह लोग आधार अपडेट आदि के लिए कई कई दिन से बैंक के चक्कर काट रहे हैं लेकिन तकनीकी खराबी दूर न किए जाने से उन्हें भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। समस्या से परेशान लोगों ने जल्द बैंक के उच्चाधिकारियों से तकनीकी खराबी दूर कराने की पुरजोर मांग की है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा तेजी से रहा फलफूल उपजाऊ भूमि पर मंडराता खतरा*
*नियम कानून को ठेंगा दिखाने के बाद भी सुविधा शुल्क के बल पर संबंधित अधिकारी मौन*
*बिधूना,औरैया।* इन दिनों हर किसी को प्लाटों के गोरखधंधे में हीं मुनाफा नजर आ रहा है इसी के चलते मोटी कमाई के चक्कर में नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बों गांवों में बिना किसी सरकारी अनुमति के कृषि उपयोगी भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का गोरखधंधा जोरों पर चलता नजर आ रहा है। अवैध प्लाटिंग के गोरख धंधे से जहां सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है वहीं लगातार कृषि का रकबा घटने के चलते निकट भविष्य में खाद्यान्न का बड़े पैमाने पर संकट उत्पन्न होने की आशंका से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित हैं। प्लाटिंग के गोरखधंधे में लिप्त धंधेबाज जगह-जगह सड़कों व सड़कों के आसपास कस्बों के सहारे जमीन वालों से इकरारनामा पर भूमि ले लेते हैं और धीरे-धीरे प्लाटिंग कर उनका पैसा अदा करते हैं और जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि कस्बों के आसपास जगह-जगह प्लाटिंग के बोर्ड लगाकर उनके एजेंट ग्राहकों की तलाश में बैठे नजर आ रहे हैं। .इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही आसपास के अछल्दा, सहार, ऐरवाकटरा, नेविलगंज, रुरुगंज, रामगढ़, हरचंदपुर, कंचौसी, बांधमऊ, अरियारी, उमरैन, कुदरकोट, वैवाह, बेला, याकूबपुर, मल्हौसी, चंदरपुर, बंथरा, सरायं प्रथम, रठगांव,भिखरा, खरगपुर, सरैया, पुसौली, पसुआ आदि कस्बों गांवों में अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे में लिप्त धंधेबाज बिना किसी सरकारी अनुमति के कृषि योग्य उपजाऊ भूमि पर अवैध रूप से नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए प्लाटिंग का गोरखधंधा कर मोटी कमाई करने में जुटे नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि इस तहसील क्षेत्र में ठेकेदार हों नेता या दबंग हर किसी को प्लाटिंग के धंधे में ही बेहतर मुनाफा नजर आ रहा है। किसानों को पैसे का लालच देकर प्लाटिंग के धंधेबाज बिना किसी अनुमति के उपजाऊ भूमि को इकरारनामा पर लेकर प्लाटिंग कर रहे जिससे सरकारी राजस्व को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है। प्लाटिंग के धंधेबाज ग्राहकों को लुभाने के लिए जमीन पर तत्काल इंटरलॉकिंग सड़क बिजली पोल व नालियां बनाने का झांसा देकर ग्राहकों को अपने मोहजाल में फंसा लेते हैं। हालांकि प्रशासन के प्लाटिंग के नियम भी निर्धारित हैं जिसके तहत प्लाटिंग के पहले भूखंड का नक्शा पास कराना होता है व प्रशासन से अनुमति लेना भी अनिवार्य होता है वहीं प्रॉपर्टी डीलर के पास प्लाटिंग का लाइसेंस होना भी जरूरी है लेकिन प्लाटिंग के धंधेबाजों के आगे बिधूना तहसील क्षेत्र में यह नियम सरेआम फेल नजर आ रहे हैं। जिस तरह से नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से प्लाटिंग का गोरख धंधा तेजी से चल रहा है उससे यदि जल्द नियमों का पालन न कराया गया तो उपजाऊ भूमि का बड़े पैमाने पर रखवा घटने से निकट भविष्य में खाद्यान्न का गंभीर संकट उत्पन्न होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग के गोरखधंधे पर जल्द प्रभावी अंकुश लगाए जाने की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *आखिर क्यों सांसद विधायक नहीं बनना चाहते जिले के शिक्षित युवा*
*हाईस्कूल, इंटर परीक्षाओं में छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर कोई राजनीति में जाने की नहीं जताता इच्छा*
*बिधूना,औरैया।* हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं में यूं तो औरैया जिले के तमाम छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2025 में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है लेकिन इन छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य के बारे में पूछे जाने पर सभी ने डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी या वैज्ञानिक बनने का लक्ष्य रखकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया है और इनमें से किसी ने भी सांसद विधायक बनने या राजनीति में प्रवेश करने की इच्छा नहीं जताईं है और ऐसा क्यों है शायद इस पर सभी बुद्धिजीवियों को चिंतन की जरूरत है। . हालांकि जिले के बुद्धिजीवियों के अनुसार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए राजनीति में योग्य शिक्षित युवाओं की अहम जरूरत है लेकिन आखिर कोई भी छात्र छात्रा राजनीति में जाने की क्यों इच्छुक नहीं है इस पर भी चिंतन की जरूरत है। हालांकि आजकल ब्लॉक प्रमुख विधायक, सांसद, एमएलसी, राज्यसभा सदस्य, मंत्री आदि बनकर देश का बड़ा तबका सब कुछ हासिल करने को उतावला है लेकिन आम जनचर्चा है कि इस समय राजनीति में अधिकांश वहीं सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं जो धनबल, बाहुबल के साथ हर फन में माहिर हों। आजकल बुद्धिजीवी वर्ग राजनीति से घृणा करता जा रहा है और छात्र युवा भी राजनीति में जाने के बिल्कुल इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में देश की स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना करना बेमानी हो सकता है। वैसे देश की तरक्की व स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शिक्षित योग्य युवाओं को राजनीति में भी शामिल होने की आवश्यकता है इसके लिए जिले के बुद्धिजीवियों को शिक्षित युवाओं को राजनीति के प्रति प्रेरित करने की भी जरूरत है।
[02/08, 4:58 am] +91 96283 30454: *औषधि निरीक्षक के मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक निरीक्षण से मचा हड़कंप*
*अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर बंद कर मौके से हुए गायब*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक निरीक्षण किए जाने की भनक लगते ही अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक धड़ाधड़ अपने मेडिकल स्टोरों के शटर बंद कर मौके से गायब हो गये। बिधूना में कुछेक खुले मिले मेडिकल स्टोरों पर जांच पड़ताल भी की गई, किंतु बाद में औषधि निरीक्षक के ऐरवाकटरा की तरफ रवाना होने के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को दोपहर अचानक औषधि निरीक्षक ज्योत्स्ना आनंद द्वारा जैसे ही बिधूना कस्बे में प्रवेश कर मेडिकल स्टोरों के आकस्मिक निरीक्षण का प्रयास किया गया वैसे ही इसकी भनक लगते ही अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक धड़ाधड़ अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से गायब हो गए। हालांकि कुछेक मेडिकल स्टोर खुले मिलने पर औषधि निरीक्षक द्वारा जांच पड़ताल कर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्धारित नियमों के पालन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हालांकि बाद में औषधि निरीक्षक के ऐरवाकटरा की ओर रवाना होने के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने भारी राहत की सांस ली। वैसे इस निरीक्षण दौरान अधिकांश मेडिकल स्टोर बंद रहने के कारण लोगों को आवश्यक दवाएं खरीदने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
More Stories
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।