January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जून22*कृष्ण सुदामा जैसी मित्रता वर्तमान में दुर्लभ- भागवताचार्य*

औरैया29जून22*कृष्ण सुदामा जैसी मित्रता वर्तमान में दुर्लभ- भागवताचार्य*

औरैया29जून22*कृष्ण सुदामा जैसी मित्रता वर्तमान में दुर्लभ- भागवताचार्य*

*औरैया* विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम भडारीपुर में चल रही श्रीमद भगवत कथा के छठे दिन कथा वाचक पंडित सुशील कुमार शुक्ला दद्दा ने सुदामा चरित्र का प्रसंग का वर्णन किया।
आचार्य श्री शुक्ला ने कृष्ण सुदामा चरित्र का व्याख्यान करते हुए कहा कि संसार में मित्रता श्री कृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए। सुदामा के आने की खबर मिलने पर श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गये थे। भागवत कथा के छठवे दिन बुधवार को कथा वाचक सुशील कुमार शुक्ला दद्दा ने सुदामा चरित्र का प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि संसार में मित्रता श्री कृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए। सुदामा के आने की खबर मिलने पर श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गये थे। पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल से पग धोए, अर्थात श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा के आगमन पर उनके पैर धोने के लिए पानी मंगवाया, परन्तु सुदामा की दुर्दशा को देखकर इतना दुःख हुआ है, कि प्रभु के आंसुओं से ही सुदामा के पैर धुल गये। आधुनिक युग में स्वार्थ के लिए लोग एक दूसरे के साथ मित्रता करते हैं, और काम निकल जाने पर वे एक दुसरे को भूल जाते है। जीवन में प्रत्येक प्राणी को परमात्मा से एक रिश्ता जरूर बनाना चाहिए। भगवान से बनाया गया रिश्ता जीव को मोक्ष की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चिंतन और स्मरण नहीं छोड़ा। इसके फलस्वरूप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये। भागवत कथा पंडाल में कृष्ण सुदामा मिलन की दिव्य सजीव झांकी का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान कथावाचक ने औरैया से 4 किलोमीटर की दूर ग्राम भडारीपुर में 24 जून से चल रही भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है। इस मौके पर भागवत कथा पंडाल में परीक्षक सत्य प्रकाश बाजपेई,योगेश कुमार बाजपेई, प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रकाश स्वरूप बाजपेई, राज नारायण शुक्ला, दीपक शुक्ला, संतोष शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, दिनेश बाजपेई, राज नारायण बाजपेई, बलराम बाजपेई, विजय शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।