औरैया28अगस्त*बिजली बिभाग के कर्मचारियों की दबँगई अबैध धन उगाही के कारण पत्रकार के घर का काटा बिजली कनेक्शन
औरैया, बिधूना क्षेत्र रुरुगंज सराय महाजनान के पत्रकार शान मोहम्मद ने बताया हैकि बिजली बिभाग के जेई और लाइनमैन को पैसा ना देने पर भीषण गर्मी में लाइट कनेक्शन काट दिया है, बताते चलें कि पत्रकार शान मोहम्मद घर पर मौजूद नहीं थे तभी उनके घर जेई प्रदीप कुमार और लाइनमैन राम जी आए और शान मोहम्मद की पत्नी से बोले कि आप मुझे ₹2000 दो इसके बाद ही आप लाइट जला सकोगे जिसपर पत्रकार शान मोहम्मद की पत्नी ने कहा कि मैं आपको किस बात के पैसे दूं तो जेई प्रदीप कुमार ने कहा कि आप लाइट जलाते हो तो पत्रकार की पत्नी नगमा परवीन बोली कि मेरा तो लाइट कनेक्शन है तो जेई प्रदीप कुमार बोले कि आपने बिल जमा नहीं किया है तो नगमा परवीन ने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं समय से बिल जमा नहीं कर पाई तो जेई प्रदीप कुमार ने कहा कि तभी तो आप ₹2000 दे दो और लाइट चलाते रहो उसकी पत्नी ने कहा कि नहीं मेरे घर में कोई नहीं है इसलिए मैं पैसे देने में असमर्थ हूँ और मैं पैसे अभी नहीं दे सकती हूं इतने में ही जेई प्रदीप कुमार ने पत्रकार की पत्नी से झांसा देकर देकर उससे साईन करवा लिए और चला आया जबकि वहीं पर बिना लाइट कनेक्शन के जे ई प्रदीप कुमार और लाइनमैन राम जी हजार रुपए लेकर धड़ल्ले से लाइट चलवा रहे हैं और उनका कहना है कि मैं जब आया करूं तो लाइट कटिया हटा दिया करना और कोई नहीं मैं ही चैकिग पर आया करूंगा पर ऐसी भीषण गर्मी में एक पत्रकार के घर का लाइट कनेक्शन पैसे ना देने के कारण काट दिया गया खबर यहां तक है कि अछल्दा पावर हाउस के अंतर्गत कुछ कारखाने भी जे ई प्रदीप कुमार पैसे लेकर रात में कटिया डालकर चलवा रहे हैं जिसकी फोटो भी मौजूद हैं
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,