औरैया27नवम्बर2022*सविता समाज ने बैठककर भरी निकाय चुनाव के लिए हुंकार*
*समाज की एकजुटता पर दिया गया बल*
*शिक्षित बेटी करती है अच्छे समाज का निर्माण*
*औरैया।* रविवार को चौबे पेट्रोल पंप के पास सविता सेन नन्द समाज की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में समाज के उत्थान व भागीदारी को लेकर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीन दयाल सविता तथा सफल संचालन लालता प्रसाद सविता ने किया।
सविता समाज के द्वारा आयोजित एक जुटता कार्यक्रम में दीन दयाल सविता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में उत्थान के लिए एकजुटता अहम होती है। जिससे हम समाज का निर्माण करते है। किसी भी संगठन समाज की ताकत उसकी एकता होती है। संगठन में शक्ति होती है, जिससे सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि दासपुर अमित कुमार सविता ने समाज के युवाओं को आगे बढ़कर सामाजिक कार्यो भागीदारी लेने को प्रेरित किया। ओम प्रकाश सविता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब कन्याओं और असहाय बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा हम वहन करेंगे जिससे हमारे समाज की बेटी आगे चलकर शिक्षित समाज का निर्माण कर सके। कार्यक्रम के आयोजक अंगद कुमार ने बैठक में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए मैं व मेरी पूरी टीम सदैव तत्पर है। समाज को लोगों को आगे लाकर प्रत्येक कार्य मे भागीदारी करना जरूरी है। आने वाले नगर निकाय चुनाव में हमारे समाज को बढ़ चढ़कर शामिल होना है। युवा टीम के अभिन्न अंग प्रवीण सविता ने बताया सविता सेन समाज की एकजुटता के कारण ही माननीय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी के द्वारा समाज के प्रति बोले गयी असभ्य भाषा के लिए माफी मांगने के लिए मजबूत होना पड़ा। इस मौके पर अनेक लोगों ने अपने विचार रखें। समाज के वरिष्ठ लोगों में कमलेश सविता, कैलाश बाबू, बाल व्यासी, लाल जी वर्मा, लालमन सविता, अनिल कुमार सविता, प्रधान असेवा व युवा सदस्यों में प्रवीण कुमार, शिवम श्रीवास्तव, अनुराग, बबलू, सहित समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…