औरैया27अगस्त21*योजनाओं के नाम पर गावँ के भोले भाले लोगो के साथ किया जा रहा छलावा
नमस्कार जी हमारी जो प्रतिभा अवस्थी जी है उन्होंने गांव में जाकर गांव बालों के हालचाल पूछे और वहां के स्कूलों में जाकर देखा कि स्कूलों में क्या हो रहा है कैसी हालत है जब उन्होंने देखा गांव की हालत और स्कूलों को हालत इतनी खराब है कि कोई अंदाजा नहीं लगा सकते उस गांव का नाम है मई औरैया के गांव वाले को बहुत दिक्कत है सामना करना पड़ रहा है ऐसी हालात में ना तो कोई देखने वाला ना कोई समझने वाला है गांव के मुखिया कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं अपने गांव के लिए अच्छा काम नहीं कर पाए कम से कम मुखिया जी को अपने गांव में सुविधा करने चाहिए उन्होंने अपने गांव में ना तो शिक्षा के लिए व्यवस्था हुई बच्चों के लिए ना तो कोई अपने गांव में पक्का रोड बनवाया गांव की हालत इतनी बुरी है गड्ढे इतने सारे हैं कि कोई चलना भी मुश्किल पड़ रहा है मैं सरकार से बस यही कहना चाहता हूं की गांव की हालत सुधारें गांव के लोग क्या चाहते हैं बस यही तो चाहते हैं कि हमारे बच्चे शिक्षा अच्छी मिले हमारे गांव में पक्का रोड बने महिलाओं के लिए शौचालय बने उन्हें कहीं जाना नहीं पड़े गांव के किसान तो हमारे देश के हीरो हैं जो करो ना के टाइम पर उन्होंने संघर्ष करके हमारा पेट वाला जब हमारे देश में लॉकडाउन लग गया था पूरे देश में उस टाइम किसानों ने बहुत मेहनत करी अपने अपने खेत में जाकर अनाज उगाए उन किसानों ने अपने हिंदुस्तान को अनाज दीए अगर गांव के किसान नहीं होते तो हमारा पेट भरने वाला कौन होता हम जीवित नहीं रह पाते अगर किसान नहीं होते इसलिए किसानों का सम्मान करो गांव का नाम रोशन करो जो हमारे देश के बच्चे अच्छी शिक्षा सीखेंगे जभी तो दूसरे देश में टक्कर ले पाएंगे इसलिए मैं सरकार से कहता हूं कि हमारे जितने भी देश के गांव में उनकी सुनो उनकी परेशानियों को सुनो वह क्या चाहते हैं उनके लिए कुछ करो आपसे हाथ जोड़कर विनती है आज जो प्रतिभा अवस्थी जी ने जो काम किया है बहुत अच्छा काम किया है आज जो उन्होंने गांव में घूम कर देखा है कि गांव में क्या हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन है मैं कहना चाहता हूं सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों की और गांव वालों की समस्या का हल निकालना चाहिये आपका देश का बेटा बोल रहा हूं भारत माता की जय मुझे मालूम है सरकार बहुत अच्छी है गांव वालों की समस्या का हल निकालेगी इनकी सुनवाई जरूर होगी अगर बोलने मैं कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना मेरे मन में जो कहा वह मैंने लिखा मैं गांव के मुखिया से कहना चाहता हूं कि आप भी देखें अपने गांव वालों की समस्या मुखिया जी आप पर बहुत विश्वास है गांव वालों को आप अच्छा काम करेंगे आगे से मैंने जो सीखा है प्रतिभा अवस्थी को देखकर ही सीखा है अच्छा काम करने के लिए आप लोग भी प्रतिभा अवस्थी जी का साथ दें अच्छे काम में सत्य की राह पर चलने वाली महिला
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*