ब्रेकिंग न्यूज
सरियापुर(औरैया)
औरैया27अक्टूबर*सरियापुर औरैया में जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कैंप लगा कर डोर टू डोर विद्युत कंजूमर को सरचार्ज माफी योजना की जानकारी दी*
जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने विद्युत कैंप लगाकर डोर टू डोर सरचार्ज माफी योजना के बारे में जानकारी दी। और विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के बारे में बताया साथ ही उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि समय पर विद्युत बिल का भुगतान करें और होने वाली परेशानियों से बचे। जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बिल जमा करने पर 100 परसेंट ब्याज माफी योजना चल रही है। इस योजना का लाभ लें साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को किस्तों में बिल जमा करने की भी सलाह इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह सिंह जेई,अनुज पाठक टीजीटू विवेक मिश्रा मीटर रीडर पवन कुमार गुप्तालाइन मेन, सलिल पांडेय चंद्र मोहन लाइन मेनलाइन मेन, नीलू लाइन मेन, छत्र पाल सिंह लाइन मेन स्टाप मोजूद रहा।
संवाददाता सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
भागलपुर22दिसम्बर24*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं से किया संवाद
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*