January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26दिसम्बर24*नेहरू युवा केंद्र का खेलकूद कार्यक्रम नगर पालिका इंटर कॉलेज में हुआ।

औरैया26दिसम्बर24*नेहरू युवा केंद्र का खेलकूद कार्यक्रम नगर पालिका इंटर कॉलेज में हुआ।

औरैया26दिसम्बर24*नेहरू युवा केंद्र का खेलकूद कार्यक्रम नगर पालिका इंटर कॉलेज में हुआ।

औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक।

नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में खेलकूद के कार्यक्रम हुए। विजई प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अनूप गुप्ता ने कहा खेल से प्रेम की भावनाएं उत्पन्न होती हैं। खेल कूद के कार्यक्रम से आपसी सद्भावनाएं भी बढ़ती हैं। युवा खेलकूद में अपना हुनर दिखाकर अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते है। युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए नेहरू युवा केंद्र युवाओं का सहयोग कर रहा है। उसका फायदा उठाकर युवा लाभ उठाएं। इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा, युवा देश का भविष्य है, इनका उत्थान ही देश का उत्थान है। युवा बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा,  युवा फायदा उठाकर आगे बढ़े , 15 से 29 वर्ष की युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रहा है। यह कार्यक्रम अभी ब्लॉक स्तर पर लगातार किए जा रहे हैं। बैडमिंटन टीम में प्रथम राधिका शुक्ल, द्वितीया खुशी, तृतीय सौम्या , साइकिल दौड़ में प्रथम सिंह की ड्यूटी स्थान दीपा ने तृतीय स्थान सामान्य प्राप्त किया कबड्डी टीम में प्रथम स्थान टीम टीम लीडर पूनम जनेतपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया400 मीटर दौड़ में अमन चौहान ने प्रथम स्थान दीपांशु पाल ने सेकंड स्थान द्वितीय स्थान अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म कुमार पांडे ने की वह कार्यक्रम का समापन की घोषणा की इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमरचंद प्रदीप दुबे आशुतोष शुक्ला अमन अजय मिश्रा विनय चतुर्वेदी आदर्श समीम भाई आलोक सोनू आनंद खुशी नेहा चंद्रजीत लक्ष्मी दीक्षा प्रगति प्रांशु शिवानी सहित तमाम गणमान्य नागरिक व युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट