औरैया26दिसम्बर2022*मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार के लिए जिलाध्यक्ष ने दी बधाई।
औरैया- क्षेत्र के गांव बंसई में एक चौपाल लगाई गई। जिसमें मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार के विषय में लोगों को जानकारियां ली और आगामी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैंने हर गरीब तक आवास जैसी कई सुविधएं पहुंचाई है। साफ-सफाई भी गांव में करवाई और किसी गरीब व्यक्ति को पुलिस प्रशासन परेशान करती है तो उसके लिए मैं सदैव जनता के लिए तत्पर रहता हूँ । और भ्रष्टाचार के खिलाफ “जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार संगठन “बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगा इसी मौके पर ग्राम पार्वती,सूरज, दशरथ, ब्रजकिशोर,विशाल,मोतीलाल समस्त ग्रामबासी रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी