*विपक्षियों के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह भ्रम फैला रहे हैं–कृषिराज्यमंत्री*
*कृषि राज्यमंत्री ने चुनाव की तैयारी में लगने का किया आह्वान*
*दिबियापुर औरैया।* प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री ने गुरुवार को दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बबीना शक्ति केंद्र के बबीना ,रुरुआ फफूंद, नया पुर्वा के भाजपा बूथ सत्यापन अभियान की कार्ययोजना बैठक में भाग लिया। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने अपील की। उन्होंने कहा कि बूथों की जीत ही दल की जीत सुनिश्चित करती है।
मालूम हो यह बैठक 2022 के विधानसभा चुनाव की कार्ययोजना के तहत की जा रही है। कृषिराज्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग अपने बूथ पर लोगों को सरकार के कार्यो की जानकारी दें तथा बूथ को मजबूत करने का कार्य करें, जिससे 2022 में फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी जा सके।उंन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कोरोना काल के अंत्योदय कार्य को जन जन तक पहुंचाएं। विपक्षियों के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25* GMCH के डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* *वरिष्ठ पत्रकार स्व.कमल आनंद जी की जयंती मनाई गई*
पूर्णिया बिहार15जनवरी25*बंदोबस्ती कार्यक्रम के दौरान रैयतों से अवैध वसूली, कसबा थाना में प्राथमिक की दर्ज।