[5/25, 17:03] Ram Prakash Sharma: *बीएसए ने दो शिक्षक किए बर्खास्त-यूटा संगठन के हैं पदाधिकारी*
*बिधूना बीईओ से मारपीट व सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का मामला*
*औरैया।* जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया हैं। इन पर बिधूना के बीईओ के साथ मारपीट करने व सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल बर्खास्त किए गए शिक्षक यूटा संगठन के पदाधिकारी हैं, और इनमें एक जिलाध्यक्ष है।
आपको बता दें कि औरैया विकासखंड के ग्राम सिखरना में तैनात शिक्षक ओमजी पोरवाल व अछल्दा के ग्राम दलीपपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह पर बिधूना विकास विकासखंड में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव के साथ दिसंबर माह में मारपीट करने व सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच औरैया व सहार ब्लाक के बीईओ को दी गई थी। मामले की जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था। यहां यह भी बताना जरूरी है कि अवकाश पर जाने से पहले बीएसए ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई का पत्र जिलाधिकारी के अलावा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिया था, जिसमें दोनों शिक्षकों की शिकायत व जांच के साक्ष्य भेजे थे। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव के मुताबिक इन लोगों का आचरण कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है। ऐसे में इन दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर सरकारी सेवा से पद मुक्त कर दिया गया है, इसकी जानकारी शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक को दे दी गई है। गौरतलब रहे कि बर्खास्त किए गए शिक्षक ओमजी पोरवाल यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष है,जबकि देवेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष हैं।
[5/25, 18:47] Ram Prakash Sharma: *अछल्दा-साम्हों फाटक 27 से 29 मई तक रहेगा बंद*
*रेलवे लाइन मरम्मत कार्य के चलते सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा बंद*
*औरैया।* रेलवे फाटक संख्या 15-सी जे अछल्दा – साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर 1121/07-09 में स्थित है, पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य 27 मई 2022 से 29 मई 2022 तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। अतः उपरोक्त रेलवे फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
[5/25, 18:58] Ram Prakash Sharma: *15 जून 2022 तक स्वरोजगार के लिए करें आवेदन*- *ग्रामोद्योग अधिकारी*
*औरैया।* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षित बेरोजगारों एवं परम्परागत कारीगरों , महिलाओं विकलांगों , अल्पसंख्यकों ,भूतपूर्व सैनिकों एवं अनुसूचित जाति , अनु0 जनजाति के व्यक्तियों को पूंजीगत ऋण पर बिना ब्याज के एवं सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाता है। ऋण लेने वाले उद्यमियों की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।उक्त के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 9 उद्यमियों को इकाइयों की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है। योजना में ऋण आवेदन पत्र ऑनलाइन के लिए उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट पर आवश्यक प्रपत्रों के साथ आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 निर्धारित है। विशेष जानकारी के लिए, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय,इन्दरानगर नीलकंठ हाउस दिबियापुर औरैया में कार्यालय कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*