January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25जून24*शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का पान मसाला जलकर हुआ खाक।

औरैया25जून24*शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का पान मसाला जलकर हुआ खाक।

ख़बर औरैया से
पत्रकार बिनोद कुमार यूपीआजतक

औरैया25जून24*शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का पान मसाला जलकर हुआ खाक।

दुकान में आग लगी देख राहगीर ने दुकान मालिक को दी सूचना।

इसके साथ ही दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

जब तक आग पर क़ाबू पाया गया तब तक देर हो चुकी थी,आग लगने से दुकान में रखा लाखों का पान मसाला जलकर खाक हो गया।

दुकान में औरैया के मुहल्ला खिड़की साहब राय निवासी योगेश कुमार गुप्ता उर्फ लाले की रजनीगन्धा पान मसाला की एजेंसी थी।

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड़ का मामला।

Taza Khabar