January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25अप्रैल*दिल को दहला देने वाली दर्दनाक घटना

औरैया25अप्रैल*दिल को दहला देने वाली दर्दनाक घटना

औरैया25अप्रैल*दिल को दहला देने वाली दर्दनाक घटना

दिल को झकझोर देगी ये दर्दनाक कहानी, मां के इलाज को नहीं थे पैसे तो दो बहनों ने खत्म कर ली जिंदगानी

औरैया कंचौसी जोगी डेरा में रहने वाली दो किशोरी बहनों की कहानी झकझोर देने वाली है। सोमवार की सुबह उनके शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले और जब उनकी दर्दनाक कहानी के बारे में पता चला तो लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। जिम्मेदारी का बोझ उठाने में खुद को असहाय देख दोनों बहनों सुबह रेल पटरी पर मौत के रास्ते चल पड़ीं जबतक लोग शोर मचाते तेज रफ्तार ट्रेन उन्हें मौत की नींद सुलाते हुए गुजर गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बहनों के चीथड़े उड़ चुके थे और रेलवे ट्रैक उनके खून से लाल हो चुका था। पुलिस भी पहुंची और दोनों के शव कब्जे में लेकर पहचान कराई। पहचान होने पर उनकी दर्दनाक कहानी सामने आई तो पुलिस कर्मियों की भी आंखे नम हो गईं।

कंचौसी बाजार जोगी डेरा की रहने वाली 17 वर्षीय सपना व 16 वर्षीय पूनम के पिता अशोक नाथ की मौत करीब तीन साल पहले हो गई थी। पिता की मौत के बाद घर पर अकेली मां नीलम बीमारी के चलते बच्चों का पालन पोषण करने में लाचार थी। मां की बीमारी देखकर दोनों बहनों ने काम करना शुरू कर दिया। दिन