ब्रेकिंग
औरैया25अगस्त2021*तेज रफ्तार ओमनी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर मौत।
औरैया-
झींझक कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर परजनी के पास जिष्टामऊ रोड पर तेज रफ्तार ओमनी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । ओमनी दो बाइक सवार की टक्कर इतनी अजीब तरीके से हुई जिसमें बाइक सवार नवयुवक की गर्दन कट गयी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई| नवयुवक उमेश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी पिपरी प्रधानपुर झींझक की तरफ से आ रहा था और ओमनी दिबियापुर की तरफ से झींझक की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी| जिसमें ओमनी कार व बाइक की आपस में टक्कर हो गई । बाइक सवार नवयुवक की गर्दन फसकर कट गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई| इस घटना पर जमकर भीड़ लग गई| बाइक सवार के परिजनों को पुलिस 112 नंबर, एम्बुलेंस 108 नंबर ने उनके परिवार को सूचना दी| घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई| उमेश का परिवार रोता बिलखता घटना स्थल पर पहुंचा | नवयुवक का शव सड़क पडा़ था घटना के कुछ देर बाद पहुँची एम्बुलेंस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुची, और घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा 31 अक्टूबर 25*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 20,000/-रूपये के ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया