औरैया25अक्टूबर*बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा स्मार्टफोन वितरण*
*औरैया।* बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कार्यालय में किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सुपरवाइजर सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन के साथ प्रत्येक माह 200 रुपए का मानदेय इंटरनेट डाटा के लिए दिया जा रहा है। उसके माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ग्राम में सर्वेकर कुपोषित बच्चों की निगरानी कर सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया, कि मोबाइल में उस सिम का प्रयोग करें जिसके आपके ग्राम क्षेत्र में सही नेटवर्क आते हैं। मुख्य विकास अधिकारी शरद अवस्थी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करके कहा गया कि आपके द्वारा पहले से पोषण ट्रैकर एप का प्रयोग किया जा रहा है। आप सभी पहले से स्मार्ट है , परंतु अब नए फोन के माध्यम से आपको और अधिक मेहनत, लगन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है। आप सभी निगरानी समिति के सदस्य भी हैं, आपको शहर एवं ग्राम में ठीक प्रकार से सर्वेकर शत प्रतिशत टीकाकरण करना है। स्थानीय ऑफिस में तिलक नगर एवं विधिचंद की आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रहीं।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,