औरैया24मई*फफूंद थाना में तैनात सिपाही की दुर्घटना में हुई मृत्यु*
*फफूँद थाना से सिपाही डाक लेकर आगरा जा रहा था*
*एत्मादपुर आगरा स्थित बुढिया का ताल पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर*
*टूंडला का रहने वाला था मृतका सिपाही*
*फफूँद,औरैया।* थाना में तैनात सिपाही मंगलवार को डाक लेकर आगरा जा रहा था, जहाँ आगरा जिला के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
फफूँद थाना प्रभारी ललित कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही अभिषेक फौजदार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी इंद्रानगर टूण्डला लगभग पांच माह पहले ट्रांसफर होकर फफूँद थाना आया था, मंगलवार को सिपाही थाना से डाक लेकर आगरा जा रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे हाईवे पर आगरा जिला के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया का ताल के पास किसी अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी , जिससे सिपाही की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सिपाही अविवाहित था, उसकी मौत की खबर मिलते ही थाना में शोक छा गया। घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दी गई है।
More Stories
नई दिल्ली6जुलाई25*इस्राइल ने गाजा पर फिर किए हवाई हमले, 47 की मौत;
नई दिल्ली6जुलाई25*मुहर्रम के बीच IAS नियाज खान की मुसलमानों को सलाह!
6जुलाई25*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*