औरैया24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
: *थाना कुदरकोट पर मालखाने में जमा काफी पुराना माल मुकदमाती नाजायज शराब को किया गया नष्ट*
*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ राम प्रकाश शर्मा*
*औरैया।* शासन की मंशा के अनुरूप थानों को अत्याधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुदरकोट में वर्ष 2023 व वर्ष 2024 के आबकारी अधिनियम से संबंधित जमा माल मुकदमाती के निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में आज मा0 न्यायालय से प्राप्त अनुमति के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्रा व नायब तहसीलदार हरकिशोर व थानाध्यक्ष कुदरकोट नीरज शर्मा आदि की उपस्थिति में थाना कुदरकोट के मालखाने में जमा माल मुकदमाती अवैध,जब्त नाजयज शराब को गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। नष्ट करायी गयी कुल 18 मुकदमों से संबंधित अवैध नाजायज शराब का विवरण व औसत कीमत-मात्रा-115 लीटर एवं अनुमानित कीमत-50 हजार 400 रुपए बताई जाती हैं।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *जन संघर्ष मंच के तत्वाधान में छठवां सामूहिक विवाह समारोह हुआ संपन्न*
*32 जोड़ो को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिया आशीर्वाद*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूंद, औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के गांव सहाब नगर जैतपुर में स्थित हनुमान मंदिर पर जन संघर्ष मंच के तत्वाधान में छठवां सामूहिक विवाह समारोह में 32 जोड़ो को विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ो को कमेटी ने यथा संभव दान दिया।
समारोह में आए मुख्यातिथि महाराष्ट्र सरकार में मृत व जल संरक्षण विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय भाऊ राठौड़ ने कहा कि हमारा समाज आज भी पिछड़ा समाज है, क्योंकि हम लोगों को हर राज्य में बराबर का दर्जा नही दिया जारहा है, हर राज्य में हम को बाटा गया है, हम लोगो को बराबर का दर्जा मिलना चाहिए। हमारे समाज के लिए सबसे ज्यादा काम मोदी जी ने किया है। हम को योगी आदित्यनाथ जी से बात करेंगे उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र जैसा आरक्षण मिलना चाहिए। सदर विधायक गुडिया कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज के लिए बहुत काम किये है, हर गांव में हर घर पानी की सुविधा के लिए पानी की टँकी बनवाई है, जिनलोगों के पास घर नही थे झोपड़ी में रहते थे उनको पक्का मकान हमारी सरकार ने दिए है और दे रही है। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,पूर्व राज्य मंत्री अतर सिह नायक,कार्यक्रम आयोजक मंगल सिह नायक, दिनेश नायक, उसरारी प्रधान संत कुमार नायक, राकेश नायक, विष्णु नायक मौजूद रहें।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर आज नगर पंचायत अटसू में निकाली गई तिरंगा यात्रा*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अटसु,औरैया।* जनपद औरैया सहित आज नगर पंचायत अटसू में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, बंदे मातरम, तुम छुप कर मारोगे हम घर में घुस कर मारेंगे, नारों के नारों के साथ साथ देश भक्ति के गीत आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए जूनियर हाई स्कूल अटसू से समापन हुई। यात्रा को कमलेश अवस्थी भाजपा नेता ने हरी झंड़ी दिखा कर शुरुआत की। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वेश कठेरिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गुड़िया कठेरिया सदर विधायक, इंदू गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष अटसू, स्वदेश प्रकाश पोरवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि अटसू, अखिलेश चक अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबरपुर, शिवेन्द्र राजपूत मंडल अध्यक्ष, मोनू सेंगर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, आशीष तिवारी, भाजपा नेता,सक्षम पोरवाल (उमंग) जिला अध्यक्ष हिंदू सुरक्षा सेवा संघ , दीपू दुबे जिला मंत्री अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन, प्रशांत दुबे, सत्य सेंगर, प्रिंस कश्यप, आशुतोष पांडेय, विशाल राजपूत, राघव दुबे, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा में अटसू पुलिस चौकी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *समर कैंप के तीसरे दिन व्यायाम और योगाभ्यास करवाया गया*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* श्री जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल में शिक्षा विभाग के निर्देशन में समर कैम्प के तृतीय दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को व्यायाम शिक्षक होशियार सिंह राजपूत द्वारा व्यायाम एवं योगाभ्यास कराया गया और उनके बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के कला अध्यापक संदीप बाथम द्वारा मिट्टी कला के तहत निम्नलिखित जानकारी दी गई जिसमें टेराकोटा,खिलौने और मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन और घर की सजावट एवं चित्रकारी आदि। छात्राओं ने समर कैंप के तहत रंगोली बनाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओं को प्रति दिन स्वल्पाहार वितरित किया जाता है।आगे भी समर कैम्प का आयोजन 10 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7: 00 बजे से प्रातः 10 बजे तक शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार आयोजित होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री सुधीर कुमार दुबे, यशेंद्र कुमार सिंह,हरी सिंह सेंगर (पूर्व व्यायाम शिक्षक, श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर कॉलेज विधूना) छोटेलाल (प्रधान लिपिक), अभिषेक त्रिपाठी (स०लि०) एवं कर्मचारी अवधेश सिंह, नन्द किशोर, सुरेश चन्द्र यादव, मदन दीक्षित,रजनी एवं अनीता आदि मौजूद रहें।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *दूसरे दिन भी पटरी पर नहीं आ सकी बिजली व्यवस्था*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* एक दिन पहले क्षेत्र में आयी भीषण आधी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था। कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बिजली के बिना अधेरे में डूब गये थे। बिधुत विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास के बाद कस्बा सहित कुछ इलाके में तो बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो गॉव अधेेरे में डूबे हुये है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर है तथा उनके मोबाइल भी चार्ज नही हो पा रहे है जिससे उनका कस्बो से सम्पर्क भी टूटा हुआ है।
बुधवार की रात्रि में आयी आंधी तूफान से जहा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में कई जगह पेड़, टीन सेड और दीवाले आदि गिरने से लोगों को जन एंव धनहानि हुई है, तो वही अजीतमल, अटसू एवं चपटा तीनो बिजली घरों को आने वाली 33 केवी लाईनो पर पेड़ गिरने से कई खम्बे टूटने एवं लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे तीनो स्टेशनो की बिजली गुल हो गयी, वही अजीतमल क्षेत्र में कुल 36 खम्बे टूटने एवं कई किलो मीटर लाईन क्षतिग्रस्त होने से अजीतमल सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी। बिधुत विभाग के जेई विजय कुमार द्वारा कई टीमे बनाकर युद्व स्तर पर कार्य शुरू किया गया तो गुरूवार की देर रात्रि तक अजीतमल कस्बे की विद्युत सप्लाई शुरू हो सकी थी लेकिन वही कस्बे के कुछ मुहल्ले अशोक नगर, भटारोड आदि सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो गॉव अभी भी अधेरे में है। विद्युत उपकेन्द्र के जेई विजय कुमार ने बताया कि अजीतल क्षेत्र में कुल 36 खम्भे टूटे है जिसमें अभी सिर्फ एक खम्भा लगाया गया है अभी उनके पास खम्भो की व्यवस्था नही है विभाग से खम्भे मगाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है शीघ्र ही खम्भे आने पर उन्हे खड़ाकर विद्युत व्यवस्था को सुधारा जायेगा तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर कस्बा अजीतमल बाबरपुर सहित मुरादगंज, रमपुरा, फीडर तथा अनन्तराम फीडर का कुछ भाग में विद्युत सप्लाई शुरू हो गयी है धीरे धीरे व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है शीघ्र ही पूरे क्षेत्र की बिधुत व्यवस्था दुरस्त कर दी जायेगी।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *भाजपाइयों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा*
*सिंदूर खोने वाली महिलाओं को दिया सम्मान*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे में भाजपाईयो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा में जहा लोग तिरंगा लेकर चल रहे थे तो वही हिन्दुस्तान जिन्दावाद के नारे भी लगा रहे थे। निकाली गयी तिरंगा यात्रा का समापन तिराहे पर किया गया।
बाबरपुर कस्बे के भाजपाइयों ने भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के साथ तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में भाजपाईयो ने एवं कस्बे के लोगों ने प्रतिभाग किया तिरंगा यात्रा बाबरपुर कस्बे से चलकर तिराहा अजीतमल पर पहुंची वही ब्लाक अजीतमल से शिक्षको द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा भी तिराहा अजीतमल पर पहुची जहा पर भाजपा नेता रजनीकान्त शुक्ला के प्रतिष्ठान पर तिरंगा यात्रा का समापन जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया एवं सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने भारत माता के चित्र पर माला अर्पित कर और भारत माता की जय के उदघोष के साथ समापन किया। जिलाअध्यक्ष ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो आपरेशन सिंन्दूर के माध्यम से सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकबाद का जबाब दिया है और जिन भारत की माताओ के सिन्दुर मिट गया था उनको सम्मान दिया है उसी के उपलक्ष्य में पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयेाजन किया जा रहा है। आज बाबरपुर अजीतमल सहित अटसू, मुरादगंज आदि कस्बो में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी है। इस अवसर पर चेयरमेन आशा चक, भाजपा नेता रजनीकान्त, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, जिलापंचायत सदस्य सोनू सेंगर, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मोनू सेगर, मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र राजपूत, इन्द्रवीर सिंह, जिलामंत्री भाजपा युवा मोर्चा विपिन चौबे, प्रेमदास कठेरिया, सभासद राहुल तिवारी, ओ पी बाथम, अरविन्द राजपूत, दीपक दुबे सहित तमाम भाजपा नेता एवं शिक्षक मौजूद रहें।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *शिवपुर बिकूपुर में आयोजित पांच दिवसीय कबीर बीजक कथा की मची धूम*
*कबीर बीजक की सृष्टि रचना की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* शिवपुर बिकूपुर में चल रही पांच दिवसीय कबीर बीजक कथा के द्वितीय दिवस सरस कबीर बीजक वाचक साहेब संत अनुरागी सतीश चंद्र गौतम ने कबीर बीजक के अनुसार प्रवचन करते हुए सृष्टि की रचना की कथा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सरस बीजक वाचक साहेब संत अनुरागी सतीश चंद्र गौतम ने कहा कि संत कबीर दास ने अनामि लोक, अलख लोक, अगम लोक, सतलोक के साथ ही शिव साधना, ब्रह्म साधना, पूर्ण ब्रह्म साधना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ब्रह्मा, विष्णु, महेश व आत्मज्ञान के बारे में भी उत्तरोत्तर ज्ञान दिया। . उन्होंने कहा कि कबीर दास सतलोक के पैगंबर थे और सतलोक की साधना के माध्यम से वह लोगों को सतलोक ले जाना चाहते थे। सरस बीजक वाचक श्री गौतम ने कहा कि निरंजन था जिसे मन भी कहा जाता है ने 70 युग तक तप किया और तप में निश्चित रूप से पीड़ा होती है उसके तप से प्रसन्न होकर उसके पिता ने उसकी इच्छा पूछी तो उसने सृष्टि की रचना की इच्छा रखी जिस पर एक सुंदर कन्या जिसे आध्या या दुर्गा भी कहा जाता है की उत्पत्ति हुई। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब जाति भेद के खिलाफ थे और उन्होंने ईश्वर भक्ति की शिक्षा के साथ मानव भाईचारे का भी उपदेश दिया। कबीर साहेब का विश्वास था कि मोक्ष केवल अच्छे कर्मों से ही पाया जा सकता है। कार्यक्रम के मौके पर कार्यक्रम संयोजक उप निरीक्षक कृष्ण अवतार, नारंतक देवी व कृष्ण मुरारी दोहरे के साथ ही बालक राम दोहरे, राम शंकर दोहरे, सत्यनारायन दोहरे, रामकरन दोहरे, पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर, गेंदालाल कठेरिया, अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व प्रधान सुरेश चंद दोहरे, विजय नरायन बाथम, रामपाल दोहरे, जयपाल दोहरे, भूरे दिवाकर आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे बाद में कथा के विश्राम पर प्रसाद वितरित किया गया।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *सेना के सम्मान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूँद,औरैया।* नगर फफूंद मे 23 मई शुक्रवार शाम चार बजे महेश्वरी गेस्ट हाउस से जाबाज़ सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें कस्बे के बच्चें, युवा बुजुर्ग सभी की सहभागिता रही। तिरंगा यात्रा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें युवा भारत माता की जय के उद्घघोष के नारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा माहेश्वरी गेस्ट हाउस से शुरू होकर रामलीला ग्राउंड, पीएनबी बैंक, से धर्मशाला होते हुए बकर मंडी से मुख्य बाजार होते हुए माहेश्वरी गेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। . तिरंगा यात्रा के दौरान रानू अग्निहोत्री ने बताया इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की सेना का सम्मान व मनोबल बढ़ाने के लिए और लोगों में एकता व अखंडता की भावना को मजबूत करना है। तथा जाति पाति धर्म वैचारिक मतभेद से ऊपर देश की अखंडता है। तभी देश सुरक्षित है।व हम सब सुरक्षित है।और कहा हमारे वीर जवानों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटा दी। उनके शोर्य पराक्रम से देश कभी नहीं भूल सकता।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, संयोजक योगेश त्रिपाठी, महामंत्री अनुज दुबे, विकास पांडेय,अशोक राजपूत, आलोक दिवाकर, अखिलेश पाल, सुधांशु शेखर अग्निहोत्री, रानू अग्निहोत्री, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कंचन अग्निहोत्री,जीत कुमारी दुबे, पूनम शुक्ला, मनू राजपूत, कंचन श्रीवास्तव, प्रधान अमरेश पाण्डेय, मिथलेश राजपूत, छैया तिवारी, नितिन त्रिपाठी, अमित पाठक, आदित्य दुबे, सुरेश अवस्थी, अनुराग धनगर, राजीव राजपूत, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *छत से गिरकर महिला गंभीर घायल महिला अस्पताल में मृत घोषित*
*-स्थानीय जालौन चौराहा सत्तेश्वर में घटी दुःखद घटना,पिता ने दी तहरीर*
द बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* सदर कोतवाली के जालौन चौराहा सत्तेश्वर में गुरुवार की देर शाम एक महिला अपने घर की छत पर किसी काम से गयी थी। महिला का अचानक पैर फ़िसलने से वह नीचे फर्श पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसकी चीख- पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े और महिला को तुरंत स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आयें तथा भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पिता अरविंद कुमार ने ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंजने लगा। . शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर जालौन चौराहा के समीप निवासी दीप्ति 26 वर्ष पत्नी महेंद्र कुमार गुरुवार की देर शाम करीब 7:00 बजे किसी काम से अपने घर की छत पर गई हुई थी। उसी समय उसका अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह छत से फर्श पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े और महिला को तुरंत स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में निजी साधन से भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्चरी भेज दिया। महिला के पिता अरविंद कुमार कुशवाहा ने ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बताया जाता है कि मृतक महिला एक 04 वर्षीय पुत्री मंजिप्ती है।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7. 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ4अगस्त25 *🏵️CURRENT AFFAIRS🏵️*