औरैया24नवम्बर*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा*
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोकनगर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। मंगलवार की दोपहर पीत वस्त्रों से सजी-धजी महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा को शोभायमान कर रही थी ।वही परीक्षित भोले कुशवाह व उनकी पत्नी रमाकांती अपने सिर पर भागवत व वेद को शिरोधार्य कर भागवत कथा में चल रही थी। वही आचार्य जन वैदिक वैदिक मंत्रोच्चारणों से इस कलश यात्रा को भक्तिमय बना रहे थे। शंख घड़ियाल की ध्वनि और धार्मिक गीतों पर थिरकते युवाओं से भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली तभी पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शाम को कलश यात्रा विराम उपरांत , श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य जितेंद्र कृष्ण युगल सरकार ने श्रीमद् भागवत कथा के सुनने और इसके मनन करने के बारे में विस्तार से बताते हुए श्रोताओं को भक्त गंगा में गोते लगवाए। आयोजकगणों ने बताया कि जैतपुर इटावा से पधारी आचार्य निशा शास्त्री भी श्री राम कथा से भक्तों को सराबोर करेंगी।
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच