औरैया24अप्रैल*सौंदर्यीकरण के लिए विचित्र पहल ने ग्राम प्रधान को सौपा मांग पत्र*
*औरैया।* एक विचित्र पहल द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए विगत 7 वर्षों से अनवरत जनहित में सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत नगर से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित पिंडदान स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से पिंडदान स्थल की साफ-सफाई की, अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि व्यक्ति के मरणोपरांत दिवंगत व्यक्ति की अंत्येष्टि से पूर्व उसके मोक्ष के लिए आचार्य द्वारा पिंडदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाती है, जिससे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार सीधे बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। सफाई अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में मौजूद समिति के सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त पिंडदान स्थल के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि पिंडदान स्थल पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 10 पार्थिव शरीरों की प्रतिदिन पिंडदान प्रक्रिया की जाती है। गौरतलब है कि एक दिवंगत व्यक्ति के साथ सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है, अर्पित दुबे एडवोकेट ने बताया कि पिंडदान स्थल का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण होने पर ग्रीष्म ऋतु की तपती धूप या बारिश के मौसम में शव यात्रा के साथ आए हुए लोगों को राहत मिलेगी, सफाई अभियान के समापन पर पिंडदान स्थल के कायाकल्प हेतु कस्बा खानपुर ग्राम प्रधान शफीक खां को समिति द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। अभियान में प्रमुख रूप से बैंक द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुनील अवस्थी, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शिव प्रताप सिंह पाल, सभासद पंकज मिश्रा, ऋषभ पोरवाल, ललित शर्मा, मनीष पुरवार (हीरु), अनूप बिश्नोई, आनन्द गुप्ता (डाबर), रमेश प्रजापति (हेलमेट बाबा), रानू पोरवाल, देवेंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, कपिल गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, रानू पोरवाल, सतीश कुमार, यश गुप्ता, आदित्य पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, आदित्य लक्षकार, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव