औरैया23फरवरी*चोरों ने खिड़की काटकर आभूषण व नकदी की चोरी*
*अजीतमल,औरैया।* अरुण सेंगर पुत्र हरगोविंद सेंगर अजीतमल कस्बे में अपने परिवार के साथ गांधीनगर मोहल्ले में रहते है। घर से कुछ ही दूरी पर उनका तेल का कारखाना लगा हुआ है। अरुण सेंगर सरसो खरीदने का काम करते हैं। मंगलवार को पत्नी अपने बच्चो के साथ कन्नौज स्थित मायके में शादी समारोह में गयी हुई थी, और अरुण भी मकान के बाहर ताला लगाकर कारखाने में सोने चले गये। रात्रि में चोरों ने बाहर खिड़की को काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद सेफ और बक्से के ताले तोड़ दिये। सेफ के अंदर रखे हार सेट, चार चूड़ी ,गले की चेन, छह अंगूठी, एक किलो चांदी सहित एक लाख दस हजार पॉच सौ बीस रुपये नगद पार कर दिये। बुधवार को अरुण सेंगर जब मकान पर पहुँचे तो ताला टूटा देखा तो दंग रह गये। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँची और घटना के सम्बंध में पीड़ित ने लिखित तहरीर कोतवाली में दी है।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।