ब्रेकिंग न्यूज़
राघवेंद्र सिंह के साथ मोहम्मद साजिद की खास रिपोर्ट
औरैया23जून*कोल्ड ड्रिंक या अन्य सामान खुद्रामूल से ज्यादा बेचने वालो पर चला हंटर
बाजारों या छोटी मोटी दुकानों पर
अक्सर देखने को मिल जाता है कि दुकानदार छपे मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर सामान को देने वाले मिल ही जाते है
जब ग्राहक दुकानदार से अधिक पैसे लेने के बारे में पूछते हैं तो लड़ने पर उतारू हो जाते हैं व्यापारी
जबकि कंपनियों द्वारा निर्धारितमूल्य पर बेचना होता है सामान
व्यापारी ग्राहकों से 25% तक अधिक मूल्य लेकर बेच रहे हैं सामान
आए दिन व्यापारियों के खिलाफ अधिक मूल्य लेने पर ग्राहक मुख्यमंत्री पोर्टल1076 पर करते रहते हैं शिकायत
पोर्टल पर शिकायत मिलने
पर व्यापारियों के खिलाफ वैधानिक वैधानिक कार्यवाही कर वसूला जाता है जुर्माना
ऐसा ही मामला भीखेपुर पुर और अनंतराम बाजार में देखने को मिला व्यापारी खुदरा मूल्य से अधिक पैसा लेकर बेच रहा था कोल्ड ड्रिंक या अन्य सामान जिसकी शिकायत उपभोक्ता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर की गई थी जिसकी जांच विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानदार से ग्राहक बनकर कोल ड्रिंक खरीदी गई जिसपर दुकानदार ने खुदरामूल्य से अधिक पैसे लिए जिससे जांच के दौरान सही साबित हुआ
विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारी जी पी यादव वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार गौतम निरीक्षक द्वारा जांचकर व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*