औरैया23अक्टूबर*नई पेंशन व निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने निकाली पद यात्रा
एनपीएस भारत छोड़ो व निजीकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए
अटेवा की पदयात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों कर्मचारी
एनपीएस व निजीकरण के विरोध में आल टीचर्स एंड इम्प्लॉई वेलफेयर एसोसियेशन अटेवा ने जिला मुख्यालय ककोर तक पद यात्रा निकाली।पदयात्रा में तमाम विभागों के कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।कर्मचारियों की पंक्तिबद्ध पद यात्रा जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर पहले से शुरू हुई और करीब एक किलोमीटर तक कर्मचारियों की लाइन लग गयी।जिला मुख्यालय पर पहुँच कर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।पदयात्रा में ट्रैफिक सुरक्षा व शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।
शुक्रवार को अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव, महामंत्री राशिद सिद्दीकी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, मिनिस्टीरियल असोसिएशन पीडब्ल्यूडी औरैया के अध्यक्ष रामबाबू के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षक व कर्मचारी पद यात्रा करते हुए जिला मुख्यालय ककोर पहुँचे।पदयात्रा में तमाम बैनर व तख्तियों सहित कर्मचारियों ने पंक्तिबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण मार्च किया व एनपीएस गो बैक, एनपीएस भारत छोड़ो,पुरानी पेंशन लागू करो व निजीकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए।संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी छोटेलाल को ज्ञापन सौंपा।अटेवा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2005 से कर्मचारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस को समाप्त कर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू कर दी गयी।कर्मचारियों का पैसा प्राइवेट कंपनियों को जमा हो रहा है जिसका ना तो कोई भविष्य है और ना ही कोई गारंटी व सुरक्षा है।यह व्यवस्था अन्यायपूर्ण और विभेदकारी है।इसके अलावा सरकारी संपत्तियां भी देश का धरोहर और गौरव हैं।इनमें कार्यरत कर्मचारी देश के लिए योगदान दे रहे हैं।इन सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपना व निजीकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।निजीकरण से कंपनियों को लाभ और जनता का शोषण होता है।
संगठन ने एनपीएस व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने और निजीकरण समाप्त करने की माँग की।इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष अवनींद्र यादव,प्रांतीय संयुक्त मंत्री शिक्षणेत्तर संघ राधारमण तिवारी, संदीप सिंह सेंगर प्रदेश उपाध्यक्ष डीपीए यूपी, आदर्श कटियार मंडलीय सचिव डीपीए यूपी,अटेवा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा पाल,संरक्षक नितेन्द्र सेंगर, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत, जिला मंत्री अमित बिसारिया, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार, राजा भाई यादव, एसआरजी अलका यादव, एसआरजी सुनील राजपूत, प्रवीण कुमार, मोहित सिंह, ,मुर्शिद सिद्दीकी, भरत यादव, आशुतोष शुक्ला, प्रभात मिश्रा, गौरव सक्सेनाअजय पाल, अरविंद कुशवाहा,केशव अमर सिंहव सीमा पाल,पुनम पोरवल,शिल्पी यादव विकास मिश्रा मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान