औरैया23अक्टूबर*गारा से जुड़ी दीवाल गिरी बालिका घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में शनिवार की दोपहर गारा से जुड़ी दीवाल गिर पड़ी, जिससे गली से निकल रही बालिका मलवा में दबकर घायल हो गई। यह नजारा देखकर परिजन व ग्रामीण दौड़ पड़े , और बालिका को मलवा हटाकर बाहर निकाला। परिजनों ने बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी विशाखा 7 वर्ष पुत्री शिवसिंह शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे पानी की बाल्टी लेकर अपने घर पर जा रही थी। उसी समय गारा से जुड़ी हुई दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे बालिका मलवा में दब गई। यह नजारा देखकर पास पड़ोस के ग्रामीण एवं परिजन दौड़ पड़े , और बालिका को मलवा से बाहर निकाला। घायल बालिका को उसके पिता शिवसिंह ने निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां पर उसका इलाज चल रहा था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बालिका को खतरे से बाहर बताया है।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें