October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22मई*अजीतमल के सप्लाई विभाग में चलती दलालों की मनमानी, पीड़ित उपभोक्ता परेशान,*

औरैया22मई*अजीतमल के सप्लाई विभाग में चलती दलालों की मनमानी, पीड़ित उपभोक्ता परेशान,*

औरैया22मई*अजीतमल के सप्लाई विभाग में चलती दलालों की मनमानी, पीड़ित उपभोक्ता परेशान,*

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर प्रहलादपुर में कोटा डीलर की जांच करने गए पूर्ति निरीक्षक के साथ में दलालों की चल रही मनमानी, दलालों ने कोटा डीलर के पक्ष में लिखे बयान, पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा शपथपत्रों सहित शिकायत करने के बाद भी दलाल ले रहे थे कोटा डीलर के पक्ष में बयान, मीडिया कर्मियों के पहुंचते ही पीड़ितों ने लगाये पूर्ति निरीक्षक पर मनमानी कर प्राइवेट दलालों के माध्यम से पैसे लेकर कोटा डीलर के पक्ष में बयान लिखने के आरोप, मीडिया कर्मियों ने जब पूर्ति निरीक्षक से निष्पक्ष जांच के लिए कहा तब जाकर पीड़ित उपभोक्ताओं के बयान लिए गए, लेकिन दलालों के चलते नहीं मिल रहा पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय। वहीं जांच को प्रभावित करने के लिए दलाल ने ,उपजिलाधिकारी अजीतमल को गुमराह करने के लिए कोटा डीलर के समर्थन में अपने परिवार तथा कुछ खास लोगों के परिवार (नाबालिग बच्चों ,औरतों सहित कुछ लोगों) को लेकर तहसील परिसर में दलाल तथा सप्लाई विभाग की सलाह पर तहसील में पहुंचा डीलर, वहीं पिछले माह अमावता गांव के कोटा डीलर की जांच‌ अजीतमल उपजिलाधिकारी ने निष्पक्ष रूप से करवा कर दुकान को निलंबित कर दिया था।
वहीं पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि हम सभी पीड़ितों को उपजिलाधिकारी अजीतमल से न्याय की पूरी उम्मीद है।

Taza Khabar