औरैया22अगस्त*स्वास्थ्य बिभाग औरैया का करिश्माई कारनामा -*
धरती के भगवान कहे जाने बाले डॉक्टर भी अब भगवान से कम नही है। क्योंकि कोई करिश्मा की बात आती है तो अक्सर आपने ये लोगों से सुना होगा कि अव अमुक कार्य तभी सम्भव है जब भगवान ही करिश्मा करदे। ऐसा ही काम औरैया स्वास्थ्य विभाग ने कर दिखाया है। बैक्सीन लगवाने की बात तो छोड़िए वह व्यकित दो सप्ताह से किसी अस्पताल में भी नही गया उसको कल प्रीकॉशन डोज लगा दी गई। है न करिश्मा, इस करिश्मे ने कई सबाल भी खड़े कर दिए क्या औरैया में ऐसे ही तो बैक्सीनेट के आंकड़े देकर सरकार को भृमित करने का काम तो नही किया गया। यदि कही कोरोना ने वापसी ली तो फिर ये झूठे आंकड़े समाज के लिए घातक साबित नही होंगे। जिम्मेदारों को गहनता से जांच करनी चाहिए ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा