औरैया22अक्टूबर*28 को होगी नीलामी।*_
_*औरैया 22 अक्टूबर 2021-*_ _अध्यक्ष नीलामी समिति अपर जनपद न्यायाधीश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दीवानी न्यायालय परिसर में सरकारी एम्बेसडर कार संख्या यूपी 81 डी 8705 की नीलामी 25 अक्टूबर को 4:30 बजे से न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति उपरोक्त वाहन की बोली बोलने के लिए 5000 जमानत के रूप में कार्यालय नजारत जजी में जमा करेंगे। उसके बाद ही नीलामी में भाग लेने के लिए सक्षम होंगे। नीलामी संपन्न होने तथा मान्य होने पर नीलामी की संपूर्ण धनराशि एक मुश्त तत्काल कार्यालय के केंद्रीय नजारत अनुभाग जनपद न्यायालय में जमा करनी होगी। नीलम की अंतिम बोली का निर्णय माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा तय किया जाएगा।_
????????
*_जिला सूचना कार्यालय औरैया*_
????????
More Stories
मिर्जापुर: 19जुलाई 25 *सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*