January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21नवम्बर*कौमी एकता सप्ताह मनाया गया

औरैया21नवम्बर*कौमी एकता सप्ताह मनाया गया

औरैया21नवम्बर*कौमी एकता सप्ताह मनाया गया

कौमी एकता सप्ताह नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वाधान में धोरेरा जनेतपुर विकासखंड औरैया में मनाया गया मुख्य अतिथि ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा देश की प्रगति के लिए संगठित होना अति आवश्यक है हमें जातिवाद छुआछूत की झगड़ा में पढ़कर अपनी प्रगति को नहीं रोकना है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम सब भाई भाई इस नारे का अनुसरण कर देश और प्रदेश का उत्थान किया जा सकता है इसमें युवा पीढ़ी की महती आवश्यकता है नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं के उत्थान के लिए तमाम तरीके की योजनाएं चलाई जा रही हैं युवा इस अभियान से जुड़ कर लाभ ले सकता है हमें आपसी सौहार्द बना कर गांव से लेकर शहरों तक आपसी तालमेल बनाए रखते हुए भाईचारा कायम करना है योगाचार्य अजय राजपूत ने कहा समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए समता ममता और बंधुत्व रिश्ता कायम करना है ईश्वर ने बनाई जाति वह दूर से दिखाई देती है घोड़ा गधा शेर चीता हाथी बिल्ली चूहे पशु पक्षी अन्य है अरस्तु ने कहा था मनुष्य अन्य जीवों में सर्वोच्च प्राणी है हमें मानवता के साथ एकता के सूत्र में रहना है एक दूसरे के सुख दुख को देखना है तभी भाईचारा रहेगा जातिवाद के बंधन को तोड़ ना होगा तभी देश विश्व गुरु बनेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान संजू राजपूत ने कहां गांव के विकास के लिए में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी ऐसे कार्यक्रमों से समाज को सीख लेनी चाहिए मेरी ग्राम पंचायत ऐसे कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीडीसी पुष्प लता राजपूत राजकिशोर मुकेश राजपूत एकता पंचायत सेवक जवाहरलाल नवीन तिवारी छोटू बृजेश कुमार आशू रूद्र प्रताप तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी ने सभी को कौमी एकता की शपथ दिलाई

Taza Khabar