ब्रेकिंग न्यूज़
राघवेंद्र सिंह/मोहम्मद साजिद
संवाददाता जनपद औरैया
औरैया20सितम्बर*अखिल भारतीय यादव महासभा कीहुई कस्बा मुरादगंज औरैया में बैठक
राजवीर यादव जिला अध्यक्ष का भूतपूर्व सैनिकों ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत
यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव सरकार में आने के बाद गुंडों पर लगाम कसेंगे,हर समाज का सम्मान हमेशा रहेगा,किसी के साथ जुल्म जातिय नही होने देगे, फिर भले ही वो कोई कितना बड़ा गुंडा हो नेता किसी भी पार्टी का हो अधिकारी हो कर्मचारी हो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर व लोहिया के विचारों पर काम करेगी, सरकार बनने पर शिक्षा, सुरक्षा, नारी सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, किसान कल्याण योजनाएं पर काम करेगी, जनता का काम न करने वाले पुलिस विभाग, अधिकारियों -कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही होगी,और2022 में सरकार बनेगी,अन्य पार्टी के नेता जो लोगो के बीच नही जा रहे उनकी समस्याओं को नही सुन रहे हैं, उनकी समस्याओं को समाजवादी पार्टी सुनेगी,ओर भरोसा दिलाते है उनको न्याय मिलेगा,फिर वो किसी जाति का हो किसी समाज का हो,अब कि बार पार्टी को हर समाज व हर दल का वोट मिलेगा जिससे अच्छे वोटों से जीत होगी हम औरैया में तीनों सीटे जीतेंगे,पार्टी को अपने स्वार्थ में छोड़ने वाले नेताओ की कोई वापसी नही होगी
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*
कानपुर नगर8अगस्त25*दरअसल सरकार के पास कमी कोष की नहीं भाजपा में शिक्षा के लिए अछी सोच नहीं है-रचना सिंह