औरैया20मई*नाले के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुल्डोजर*
*नाले पर किए गये स्थाई अतिक्रमण को हटवाया*
*दिबियापुर,औरैया।* कई साल बाद शुक्रवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हो गई । पहले दिन फफूंद रोड से लेकर बेला रोड की राठौर की पुलिया तक दोनों तरफ नाली के बाहर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान नालों पर स्थाई लोहे के दुकानों के बोर्ड ,नाली पर फैली ईटे व सीमेंट ,सिलेंडर , टायर सहित आदि सामान आदि को बुलडोजर से हटवाकर ट्रेक्टर में भरवाकर नगर पंचायत में पहुंचाया।
शुक्रवार को दोपहर से नगर पंचायत की टीम फफूंद चौराहे पर एकत्र हुई। जहां से नायब तहसीलदार पवन कुमार, नगर पंचायत दिबियापुर की ईओ मोनिका उमराव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने की शुरूआत हुई। अतिक्रमण हटाओ टीम को देखकर दुकानदार स्वम सामान हटाने लगे, वहीं मिठाई की दुकान के बाहर दुकान का बोर्ड लगा था जो नाली सीमा के बाहर था उसको बुलडोजर ने तोड़कर ट्रैक्टर में डाल दिया , नाली के बाहर सीमा पर बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को बुलडोजर ने हटाया। यहां से यह अभियान नहर तिराहे के ओवर ब्रिज पर पहुंचा जहां पर भी नाला पर किये गये स्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया गया। बेला रोड पर रखी सीमेंट , ईट को सफाई कर्मचारियों ने उठाकर ट्रैक्टर में डाल लिया। तभी ट्रेक्टर में सामान डालने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के भतीजे ने अधिकारियों के समक्ष विरोध करने पर कहा कि पहले जुर्माना वसूले अतिक्रमकारियों से सामान न भरे ,जिस पर नायाब तहसीलदार ने कहा कि मुझे अपना काम करने दे बाधा न डाले ।यह अभियान राठौर की पुलिया से समाप्त होकर थाने के पहुंचा तो वहा पर एक तरफ रखे टट्टर , ठिलिया वाले की दुकानें पहले से ही बन्द थी व सभी दुकानदार नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल के नेतृव में जमे हुए थे तो वहा का अधिकारियों ने गाड़ी से ही मुआयना कर वापस लौट गए । वहीं अधिकारियों ने बताया कि वह उच्चाधिकारियो के आदेश पर गौशाला देखने चले गए । वहीं ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि नाली के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है ,यह अभियान जारी रहेगा।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें