November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20मई*इतने सख्त सीएम का भी अधिकारियों को नही किसी तरह का खौफ

औरैया20मई*इतने सख्त सीएम का भी अधिकारियों को नही किसी तरह का खौफ

औरैया20मई*इतने सख्त सीएम का भी अधिकारियों को नही किसी तरह का खौफ

औरैया जनपद के टेलीफोन एक्सचेंज बिना अधिकारी कर्मचारी के सफेद हाथी की तरह मूर्ति बना खड़ा है। आपको बताते चले औरैया टेलीफोन एक्सचेंज में आज के लगभग 9-10 वर्ष पहले दिव्या श्रीवास्तव की पोस्टिंग हुई थी 10 वर्ष के अंतराल में शायद ही 10 महीने औरैया में बतौर ड्यूटी आयी हो नही तो अधिकांशतया दिबियापुर एनटीपीसी तक ही आयी अउ वही से वापस हो गयी और वहाँ भी परमानेंट ड्यूटी कभी भी नही की।

औरैया टेलीफोन एक्सचेंज के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने बताया कि मैडम दिव्या श्रीवास्तव मेरे कार्यकाल में भी यदाकदा आती थी जबसे उन्होंने औरैया ज्वाइन की सभी कर्मचारियों को आना जाना तो नही उल्टे सभी को ताना देना उनका काम है कभी भी अगर आती भी है तो 11 बजे से पहले नही।

इनके समय से न आने की रिकॉर्डिंग भी संलग्न है