औरैया1दिसम्बर22*मृत गाय को समाजसेवी अन्नू पाल ने उठवाकर उसका अंतिम संस्कार किया*
औरैया – दिबियापुर,AAP युवा विंग जिलाध्यक्ष व दिबियापुर नगर पंचायत से प्रत्याशी (आंदोलनकारी) अन्नू पाल जी को नगर से जानकारी मिलते ही, श्री करुणेश कुमार शुक्ला निवासी – वार्ड न 04 लोहिया नगर दिबियापुर में शुक्ला जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि हमारी गाय जो कि कल इसकी मृत्यु हो गई थी , उसको उठाने के लिए अन्नू पाल जी को अवगत कराया गया।
उक्त जानकारी मिलते ही अन्नू पाल जी खुद टैक्टर पर बैठकर वहां अपनी टीम और आस पास लोगों के सहयोग से गाय को उठवाया और ट्रैक्टर में रखा और उसके बाद उसको नगर से दूर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया ।
शुक्ला जी ने कहा कि सबको फोन करके देखा लेकिन किसी ने भी गाय को नहीं उठवाया ।
समाजसेवी अन्नू पाल जी का यह कार्य देख नगर के लोग बोले वास्तव में आप जैसे युवाओं को नगर की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए जिससे नगर में किसी भी तरह की तकलीफ न हो ।
वहीं नगर के समस्त लोग समाजसेवी अन्नू पाल की सराहना करते नजर आ रहे हैं ।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।