औरैया1अक्टूबर24*टाईगर ग्रुप ऑफ पुलिस मित्र के सौजन्य से लगा फ्री नेत्र मोतिया बिंद आपरेशन एवम रक्त दान शिविर कैंप।
कैंप का उद्घाटन समाज सेवी उमेश कुमार पालीवाल ने किया
फफूंद/औरैया, ओम कैलाश राजपूत यूपीआजतक
औरैया जनपद के नगर दिबियापुर सेहूद बंबा के पास बने हनुमान मंदिर के पास कैंप लगाया गया जिसमें नयन ज्योति अस्पताल के प्रशिक्षित डा,मनीष वर्मा,डा, ऋषि कुमार,एवम रितिक सिंघ ने दूर दराज एवम नगर से आए नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की जांच कर उचित इलाज किया बही जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया से आए डा, संत कुमार
डी डी ओ डा, मंजू सचान सी एम एस अर्जुन सिंह एल टी,प्रीति एल टी ,रवि आनंद एल टी विनय कुमार मौर्य काउंसलर ,रजनी काउंसलर गौतम वार्ड वाय आदि आदि स्टाफ ने रक्त दान करने वाले नव युवकों एवम महिलाओं का धन्यवाद दिया रक्त दान करने बालों में सबसे पहले रूबी गौतम ने अपना नाम पहले दर्ज कराया और पहले रक्त दान किया।इस मौके पर टाइगर ग्रुप पुलिस मित्र के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे इस कार्य क्रम के मुख्य भूमिका में प्रवीण राजपूत एवम रूबी गौतम रहे।
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*