औरैया19दिसम्बर2022*एडीएम को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 52 वां ज्ञापन दिया गया।
एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर माह दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में आज 19 दिसम्बर 2022 दिन सोमवार को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 52 वां ज्ञापन आज , अपर जिलाधिकारी औरैया वित्त एवं राजस्व श्री एमपी सिंह को सौंपा गया इसके साथ ही थाना औरैया में भानु प्रकाश द्वारा भी अपने ऊपर लिखे गए फर्जी sc-st एक्ट मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने की लिए , माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपे गये समिति के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि अगला ज्ञापन 19 जनवरी 2023 को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा महेश पांडे ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं पीड़ित सभी लोग मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं आज ज्ञापन देते समय राम नाथ त्रिपाठी श्याम बाबू शर्मा भानु प्रकाश निषाद कमलेश कुमार सविता ओमवीर सिंह यादव रामकृपाल दीक्षित गिरीश सिकरवार सुरेश चंद्र तिवारी सुरेश सिंह राजावत नारायण दत्त तिवारी संतोष सिंह ठाकुर कृष्ण गोपाल कुशवाहा अरुण त्रिपाठी निजामुद्दीन शिवराज सिंह बाथम सुरेश कुमार राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*