औरैया19जुलाई*अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में मारी टक्कर सप्लाई बाधित*
*कंचौसी,औरैया।* सोमवार की रात दस बजे कंचौसी रसूलाबाद मार्ग पर नहरपुल से पहले विद्युत पोल में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके कारण बिजली का पोल टेढ़ा हो गया और आपूर्ति के लिए पड़े तार टूट गये। ऐसे में विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी। रात एक बजे टूटे खम्बे के तार को अलग करके बाकी इलाके की बिजली को बहाल कर दिया गया था,मंगलवार दिन में लगभग दो घंटे तक यहां मरम्मत का कार्य कराया गया और फिर सुबह 10 बजे आपूर्ति शुरू हो सकी। बिजली के पोल पर अज्ञात वाहन ने सोमवार रात टक्कर मार दी। इस घटना में विद्युत पोल टेढ़ा हो गया, जबकि तार टूट कर नीचे गिर गए। घटना को अंजाम देने वाला वाहन फरार हो गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बिजली कटौती का समय चल रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद रात्रि में विद्युत आपूर्ति शुरू होने पर दस घरों की आपूर्ति बंद कर दी गई। दिन में 8 बजे यहां मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पोल को सीधा कर तार भी लगा दिए गए। 10 बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने पर यहां के उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।इस संबंध में जेई सुभाष बाथम ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया था, सुबह दूसरा पोल लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण