औरैया19अक्टूबर*शानो शौकत व अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी*
*औरैया* शहर में अमन चेंन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बारह वफात के अवसर पर मंगलवार को शानो शौकत व अकीदत के साथ विभिन्न मार्गों पर मोहम्मद सलाअल्लाहो आले वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। जो शहर के मोहल्ला रजा नगर स्थित मस्जिद , जमालशाह, तकिया , सत्ती तालाब , बजरिया एवं गुहाई मोहाल के अलावा सरांय से प्रारंभ होकर निर्धारित स्थान सुभाष चौक पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे। इसके बाद जुलूस का मार्ग डायवर्ट करते हुए पुनः अपने-अपने स्थानों पर जाकर संपन्न हुए। जुलूस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस बल बड़ी संख्या में मुस्तैद रहा।
पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाने वाला बारह वफात का पर्व मंगलवार को शहर में शांतिपूर्ण माहौल व अक़ीदत के साथ मनाया गया, वहीं इस दिन निकलने वाला जुलूस-ए- मुहम्मदी औरैया शहर में बड़े ही अक़ीदत व शानो शौक़त के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल हुए लोगों ने जहाँ एक ओर नबी की सच्ची मुहब्बत का सुबूत देते हुए अपने हाथों में नबी का परचम लहराया तो वहीँ दूसरी ओर जुलूस में वतन की मोहब्बत का जज़्बा दिखाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए नज़र आये। मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा निकाला गया जुलूस जमालशाह से होता हुआ संजय गेट, मुख्य बाजार,तहसील बाज़ार होमगंज से होता हुआ सुभाष चौक पहुंचा जहाँ पहुंचकर जुलूस में शामिल उलमा लोगों ने औरैया शहर में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। इसके बाद जुलूस जमालशाह आकर शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ। वहीं समापन के बाद मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी गई। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत करते हुए लोगों को लंगर पेश किया।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान , एसडीएम रमेश यादव ,सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।इस मौके पर आरिफ रहमानी पूर्व शहर काजी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, हाजी सफीक ठेकेदार , हाजी आफताब, सलीम राइन, मोहम्मद मियां,गुलजार राइन, शोएब राइन, आदि सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग रहे मौजूद।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*