औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
औरैया से सत्येंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया*जनपद के थाना फफूँद अंतर्गत ग्राम रतवा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार पुत्र श्री कुंवर सिंह ने, थाना प्रभारी फफूँद को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि, विगत दिनांक 15/10/025 को, मेरा लडका आशीष कुमार उम्र करीब 14 वर्ष , अजय कुमार पुत्र श्री मनोज कुमार उम्र करीब 15 वर्ष , विशाल कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार उम्र करीब 14 वर्ष स्कूल के लिये सुबह 7.15 बजे पर निकले थे, शाम को विद्यालय से वापस नही आये तो, प्रबन्धक से जानकारी करने पर पता चला कि , आज विद्यालय में पढ़ने नहीं आये है। सगे सम्बन्धी से जानकारी करने पर सभी ने बताया कि, यहां पर नहीं आया है। तदोपरांत थाना फफूँद में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर करवाई । एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तदोपरान्त पुलिस सूत्रों से अवगत कराया गया है गाजीपुर स्थिति पार्कव्यू होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उपरोक्त तीनो लड़के आनंदविहार स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर के होटल पार्कव्यू में उपरोक्त तीनो लड़के देखे गए। परन्तु आगे की कोई जनकारी नही प्राप्त हुई।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*