October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18मई22*खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा*

औरैया18मई22*खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा*

औरैया18मई22*खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा*

*फफूंद,औरैया।* थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा की खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्ज़े से पर्ची , पेन और रूपया बरामद हुआ है।
बुधवार को उपनिरीक्षक सुखराम सिह ने खाईबाड़ी करते श्याम सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी सराँय विहारी दास थाना फफूंद जिला औऱैया की जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से 610 रुपये नगद तथा हाथ में सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ व सुशील कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम सराँय विहारी दास थाना फफूंद जिला औरैया की जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से पांच सौ अस्सी रुपये नगद व सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।